Bihar: राम विलास पासवान की तबियत नाजुक, बेटे चिराग ने कार्यकर्ताओं को लिखी भावनात्मक चिट्ठी

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar: राम विलास पासवान की तबियत नाजुक, बेटे चिराग ने कार्यकर्ताओं को लिखी भावनात्मक चिट्ठी

Bihar: बिहार में चुनाव (Bihar Election) होने वाला है। इस बीच वहां से कई खबरे आती रहती हैं। अब एक बुरी खबर आ रही है। ऐसी खबरें हैं कि लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक और केंद्रिय मंत्री राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की तबीयत बिगड़ गई है। वो दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल के आइसीयू (ICU) में भर्ती हैं।

उनके बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) अपने पिता के पास ही हैं और अभी वो बिहार नहीं लौट सकते। इस बीच चिराग ने अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एक चिट्ठी लिखी है। यह चिट्ठी बेहद मार्मिक है।

उन्होंने लिखा है कि “कोरोना संक्रमण काल में लोगों को राशन की परेशानी न हो, इसके लिए उनके पिता अपना रूटीन हेल्‍थ चेक-अप लगातार टालते रहे। इस कारण वे अस्‍वथ हो गए। बीते तीन सप्‍ताह से वे अस्‍पताल में हैं। वे पिता को रोज बीमारी से लड़ते देख कर विचलित हो जाते हैं। पिता पटना जाने के लिए कहते हैं, लकिन बेटा होने के नाते वे उन्‍हें इस हाल में आइसीयू में छोड़ कर नहीं हट सकते हैं। नहीं ता वे खुद को कभी माफ नहीं कर पाएंगे।पार्टी अध्‍यक्ष होने के नाते उन्‍हें उन साथियों की भी चिंता है, जिन्‍होंने ‘बिहार फस्‍ट बिहारी फर्स्‍ट’ के लिए जीवन समर्पित कर दिया है। लिखा है कि उनकी बिहार के भविष्‍य व चुनाव में सीटों को लेकर गठबंधन के घटक दलों से बात नहीं हुई है । यह बात उन्‍होंने पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में भी कही थी। बिहार की मौजूदा सरकार महागठबंधन सरकार के दौर के ‘सात निश्‍चय’ कार्यक्रम पर काम कर रही है। चिराग पहले इसे महागठबंधन का कार्यक्रम बताते हुए आलोचना कर चुके हैं। अपने ‘बिहार फर्स्‍ट बिहारी फर्स्‍ट’ की चर्चा करते हुए चिराग ने लिखा है कि बिहार को विकास पथ पर ले जाने के लिए पार्टी के विकास के रोड मैप को जनता के बीच रखने की जरूरत है।”


 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)