Bihar Assembly Election: रामा सिंह की RJD में एंट्री मुश्किल, तेजस्वी यादव के सामने ही लगे मुर्दाबाद के नारे

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Polls 2020: तेजस्वी यादव ने LJP सांसद के बेटे चौधरी यूसुफ कैसर को RJD से दिया टिकट, इस सीट से होंगे उम्मीदवार

Bihar Assembly Election: बिहार में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी उठापठक भी तेज हो गई है। इस बीच आरजेडी (RJD) खेमें की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही है। पार्टी में रामा सिंह की एंट्री के मामले में घमासान मचा है। रामा सिंह की पार्टी में एंट्री को लेकर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के संकटमोचक रहे रघुवंश प्रसाद सिंह नाराज हैं।

तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने उन्‍हें पार्टी के समंदर में एक लोटा पानी कह उनकी औकात भी बता दी है। इससे पहले खुद रामा सिंह ने भी रघुवंश के खिलाफ बयान दे दिया। इस बीच रधुवंश के समर्थकों ने राबड़ी देवी के आवास (Rabri Devi Residence) के सामने जाकर रामा सिंह का जम कर विरोध किया।


उन्‍होंने पटना में तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) के सामने ही मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चुनाव को देखते हुए इन दिनों टिकट की चाह रखने वाले आरजेडी के नेता-कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से लेकर राबड़ी देवी (Rabri Devi) आवास के बाहर तक जमे हुए हैं।

उसी भीड़ में बुधवार की रात राबड़ी देवी के आवास के बाहर पहुंचे महनार विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी कार्यकर्ता रामा सिंह के विरोध में नारे लगाने लगे। हंगामा होते देख जब तेजस्‍वी यादव खुद बाहर निकले तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके सामने भी रामा सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाए।

तेजस्‍वी ने कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की, उन्‍हें बताया कि वे रामा सिंह को पार्टी में लाने के समर्थन में नहीं हैं। इसके बाद जाकर मामला शांत हो सका।   पार्टी में रामा सिंह की एंट्री की बातों से नाराज डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी उपाध्‍यक्ष पद से जून में ही इस्‍तीफा दे दिया था।


इसके बाद से उन्‍हें मनाने की कोशिशें नाकामयाब रहीं हैं। तेज प्रताप यादव ने क‍ह दिया कि रघुवंश प्रसाद की पार्टी में औकात एक लोटा पानी के बराबर है। आरजेडी के समंदर से एक लोटा पानी निकल भी जाए तो क्‍या फर्क पड़ता है। खुद रामा सिंह ने भी रधुवंश के खिलाफ बयान देकर आग में घी डाल दिया।

बहरहाल, चुनाव के पहले स्थिति बिगड़ती देख खुद लालू डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं। तेज प्रताप के बयान से खफा लालू ने बेटे को रांची बुलाया है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक दोनों की आज मुलाकात हो रही है। ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि ऊंट आखिर किस करवट बैठेगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)