Ramadan 2019: 5 मई से शुरू रमजान का पाक महीना, इन मैसेजेस के साथ दें रमजान की मुबारकबाद

  • Follow Newsd Hindi On  
Ramadan 2019: 5 मई से शुरू रमजान का पाक महीना, इन मैसेजेस के साथ दें रमजान की मुबारकबाद

रमजान का पाक महीना 5 मई से शुरू होने जा रहा है। इस्लाम धर्म में इस महीने को सबसे पाक महीना माना जाता है। इस पूरे महीने में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते हैं और अपने अल्लाह की इबादत करते हैं। रमजान का यह महीना चांद दिखने के साथ शुरू होता है और महीने भर चलता है। इस महीने के हर दिन को रोजा (व्रत) रखा जाता है। इस दौरान सुबह सेहरी (लगभग 4 बजे) खाते हैं और 12 से 15 घंटे तक भूखे रहते हैं। इसके बाद शाम को इफ्तार (लगभग 7 बजे) कर रोजा खोलते हैं। 29 या 30 दिन तक चलने वाले त्यौहार के बाद ईद मनाई जाती है।

इस्लामिक मान्यता के अनुसार, इस महीने में जन्नत के दरवाजे खुल जाते हैं और किये गए सभी अच्छे कामों का दो गुना फल मिलता है। रमजान के महीने में जकात देना, कुरआन पढ़ना, नमाज पढ़ना आदि कामों से अल्लाह खुश होते हैं और अपने बंदे के सारे गुनाह माफ कर देते हैं। दुनिया भर के मुस्लिम समाज के लोग रमजान का महीना बड़ी ख़ुशी से मानते हैं।


इस रमजान आप भी कुछ खास मैसेजेस भेजकर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को रमजान की मुबारकबाद दें।

रमजान आया, रमजान आया

बरकतों और रहमतों का महीना आया


रमजान मुबारक

आसमान पर चांद का दीदार हुआ

सभी के चेहरे पर खुशी ने दस्तक दिया

पूरे हो आपके सभी अरमान

खुशियां ले आए आपके लिए रमजान

रमजान मुबारक

सभी ख्वाहिशें पूरी हो जाएं

इस रमजान आपका मुकद्दर इतना रोशन हो

कि आपकी हर दुआ कबूल हो जाए

रमजान मुबारक

अल्लाह की बरकत हो आप पर,

उनकी रहमतें करम हो आप पर

इस रमजान घर में खुशियों की

बरसात हो आप पर

रमजान मुबारक

चांद की तरह रोशन हो रमजान तुम्हारी.

हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी.

इस रमजान बरकतों से भरे झोली तुम्हारी.

अल्लाह से यही दुआ है हमारी.

रमजान मुबारक

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)