VIDEO: लोकसभा में ‘कवि’ अठावले की बातें सुनकर मोदी, राहुल, सोनिया सभी ठहाके लगाकर हँसे

  • Follow Newsd Hindi On  
VIDEO: लोकसभा में 'कवि' अठावले की बातें सुनकर मोदी, राहुल, सोनिया सभी ठहाके लगाकर हँसे

लोकसभा (Lok Sabha) में बुधवार को नए स्पीकर का चुनाव हुआ। ओम बिरला (Om Birla) निर्विरोध नए अध्यक्ष बने। स्पीकर के चुनाव के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सदन से मंत्रिपरिषद के अपने सहयोगियों का परिचय करवाया। नए लोकसभा अध्यक्ष (Loksabha speaker) को बधाई देने के क्रम में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने उनकी तारीफों के पुल बांधे। कुछ सांसदों के भाषण ने हर किसी का ध्यान खींचा। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने भी अपने चिर-परिचित अंदाज में सदन को संबोधन किया। उन्होंने कविता सुनाई और कुछ ऐसा भी कहा कि पीएम मोदी के अलावा राहुल और सोनिया गांधी भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए।

रामदास अठावले की तुकबंदी

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने निचले सदन में अपनी कविताओं से माहौल को मज़ेदार बना किया। अपनी तुकबंदियों के लिए मशहूर अठावले ने बुधवार को एक नई कविता सुनाई। इस बार उनकी कविता नवनिर्वाचित स्पीकर को समर्पित थी। उन्होंने स्पीकर ओम बिड़ला से कहा कि आप हंसते नहीं हैं, लेकिन मैं आपको हंसाकर रहूंगा। इस कविता में उन्होंने पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी लपेट लिया।


राहुल पर चुटकी

अपने संबोधन में रामदास अठावले ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि राहुल जी ने बहुत कोशिश की, लेकिन लोकतंत्र में लोग जो चाहते हैं उनकी सरकार बनती है। जब आपकी सत्ता थी, तो मैं आपके साथ था लेकिन अब आपकी सत्ता नहीं है। चुनाव से पहले कांग्रेस वाले बोल रहे थे कि इधर आओ, लेकिन मैंने हवा का रुख देखा था कि हवा मोदी के साथ है।

गौरतलब है कि रामदास अठावले लोकसभा सांसद नहीं हैं, लेकिन मंत्री होने के साथ-साथ अपनी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का प्रमुख होने के नाते उन्होंने यहां पर भाषण दिया।

सुनिए क्या-क्या बोले अठावले…


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)