सपा सांसद आज़म खान पर ED ने कसा शिंकजा, तलब की अवैध संपत्तियों की रिपोर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

जिला प्रशासन द्वारा भूमाफिया घोषित रामपुर के सांसद और यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं। ढेर सारे विवादों में मुकदमे दर्ज होने और भूमाफिया के तौर पर चिन्हित हो जाने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है।

खबरों के अनुसार ईडी के लखनऊ जोन कार्यालय ने यूपी पुलिस और जिला प्रशासन से उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों के बारे में रिपोर्ट मांगी है। किसानों की जबरदस्ती जमीन कब्जा करने के आरोप में आज़म खान पर अब तक 27 मुक़दमे दर्ज हैं।


अपको बता दें कि इस बीच आजम खान ने ट्वीट कर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को फर्जी बताया। उन्होंने लिखा ‘सैकड़ो फ़र्ज़ी आरोप मुझ पर लगा दिये। इतने आरोप तो ददुआ और वीरप्पन पर भी नही लगे। मुझे पुलिस इनकाउंटर में क्यों नही मरवा देते ये रही मेरे बड़े से गुनाह की छोटी सी तस्वीर। आजम ने इस ट्वीट के साथ जौहर यूनिवर्सिटी की तस्वीर भी शेयर की।

गौरतलब है कि जौहर यूनिवर्सिटी में आजम खान पर लगे आरोपों की जांच के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 21 सदस्यों की जांच समिति बनाई थी। समिति ने रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े आरोपों की जांच की। समिति ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को सौंपी, जिसमे आजम खान को क्लीन चिट दे दी गई।

आजम खान के विरूद्ध फर्जी मुकदमे दायर करने के मुद्दे पर सपा सदस्यों ने विधानमंडल के दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन, राजपाल कश्यप, राजेश यादव, जितेंद्र यादव, आनंद भदौरिया, संजय मिश्रा आदि ने सपाइयों पर फर्जी मुक़दमे दर्ज करने का आरोप लगाया।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)