झारखंड: हेमंत सोरेन की जाति पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर फंसे रघुवर दास, FIR दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  
झारखंड: हेमंत सोरेन की जाति पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर फंसे रघुवर दास, FIR दर्ज

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की जाति को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सूबे के कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghuvar Das) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंशुमान कुमार ने बताया कि सोरेन द्वारा 19 दिसंबर को दर्ज शिकायत के आधार पर उप-संभागीय पुलिस अधिकारी अरविंद उपाध्याय ने मामले में प्रारंभिक जांच की और मिहिजाम थाने में प्राथमिकी दर्ज की।

एसपी के अनुसार, सोरेन ने दुमका थाने में दास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और उन पर जामताड़ा में एक चुनावी सभा में उनकी जाति पर आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया था। सोरेन ने मीडिया से कहा था, ‘उनके शब्दों से मेरी भावनाएं और सम्मान को ठेस पहुंची है। क्या आदिवासी परिवार में जन्म लेना अपराध है।



बता दें कि 23 दिसंबर को आए झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है। जबकि बीजेपी सिर्फ 25 सीटों पर सिमट गई है। झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने बुधवार को हेमंत सोरेन को सरकार बनाने का न्योता दिया। एक दिन पहले ही सोरेन ने राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था और 50 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा था।

सोनिया-राहुल को शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता

बता दें कि 29 दिसंबर को शपथ लेने जा रहे झारखंड के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की। सोरेन ने दोनों नेताओं को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया। मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे। सोरेन ने कहा है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का न्योता देंगे।

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष का इस्तीफा

झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के हाथों से सत्ता फिसलने के दो दिन बाद ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। लक्ष्मण ने पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए बुधवार को अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेज दिया है। गिलुआ खुद भी चक्रधरपुर सीट से जेएमएम प्रत्याशी सुखराम ओरांव से 12,234 वोट से चुनाव हार गए थे।


Jharkhand Results: एक साल में दूसरी बार चुनाव हारे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)