रांची में नक्सलियों ने 2 वाहनों को फूंका, 3 लोगों को पीटा : पुलिस

  • Follow Newsd Hindi On  
रांची में नक्सलियों ने 2 वाहनों को फूंका, 3 लोगों को पीटा : पुलिस

झारखंड के रांची में नक्सलियों ने गुरुवार तड़के क्रशर पर धावा बोला और दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया, हवाई फायरिंग की और यहां तीन कर्मचारियों को पीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के सदस्यों ने रांची के बाहरी इलाके में स्थित गांव मनातू में हिंदुकुश क्रशर पर धावा बोला और एक दुपहिया वाहन और एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया।

नक्सलियों ने वहां मौजूद लोगों को डराने के लिए हवाई फायरिंग भी की। माना जा रहा है कि धन देने से मना करने पर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया।


एक कर्मचारी कौशिक ने बताया कि ग्राहक के रूप में एक शख्स 10 अगस्त को एक पत्र लेकर आया था, जिसमें मालिक और कर्मचारियों से पीएलएफआई के सरगनाओं से संपर्क करने के लिए कहा गया था और ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी।

कौशिक ने मीडिया को बताया, “हमने पुलिस को पत्र के बारे में सूचित किया था।”

–आईएएनएस


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)