रांची: किराया मांगने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने दिखाई दबंगई

  • Follow Newsd Hindi On  
रांची: किराया मांगने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने दिखाई दबंगई

आम लोगों की सुविधा और यातायात व्यवस्था को बहाल रखने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाती है। मगर अक्सर यह देखा जाता है कि ये ट्रैफिक पुलिस के जवान अपनी जिम्मेदारी भूल अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करने लग जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला झारखण्ड की राजधानी रांची में पेश आया।

राजधानी रांची का रातू रोड। 8 फरवरी 2019 को शाम करीब 6 बजे, जब हल्की बारिश हो रही थी और अंधेरा होने लगा था। रातू रोड चौक पर ऑटो से एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी नीचे उतरा, उसने ड्यूटी के वक्त पहने जाने वाली टोपी नहीं पहन रखी थी और जैकेट पहनी हुई थी। जिसके कारण उसकी पुलिस वर्दी भी नहीं दिख रही थी। ऑटो चालक ने उससे 5 रुपये किराये की मांग की।


किराया मांगना था के ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपनी दबंगता पर उतर आया और कहा के तुमने अपना काम कर दिया अब हम अपना काम करेंगे। पुलिसकर्मी ने गाड़ी को आगे जाने से रोक दिया और ऑटो चालक पर फाइन करने की धमकी दी। इस बीच उसने फोन करके अपने एक सहकर्मी को भी बुला लिया। सहकर्मी भी आते ही मामले को समझने के बजाए गाड़ी के नंबर प्लेट की तस्वीर निकाल कर ऑटोचालक का फोन नंबर मांगा। ऑटो में कई अन्य लोग भी सवार थे और वे सभी इस मनमानी को देख रहे थे के किस प्रकार ये पुलिसवाले ड्यूटी की आड़ में मनमानी कर रहे हैं।

पुलिसकर्मी की गलती के बावजूद ऑटोड्राइवर कहता रहा के उसने वर्दी नहीं देखी थी और वे किराया ना दें, मगर उसे जाने दें। मगर दोनों पुलिसकर्मी कुछ भी सुनने को राजी नहीं थे। इसके बाद ऑटो में बैठे लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि गलती ऑटोड्राइवर की नहीं है और एक साथ इतने लोगों को बोलता देख वे ट्रैफिक पुलिसकर्मी किनारे हो गए।

यह इस प्रकार की कोई अकेली घटना नहीं है जब मेहनत और ईमानदारी से काम करने वाले  लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। और ऐसे ही कुछ पुलिस वालों की गलत हरकतों के कारण पूरे विभाग की छवि पर दाग लगता है। जरुरत इस बात की है के मनमानी करने वाले ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें दण्डित किया जाए, जिससे आम लोगों का व्यवस्था पर भरोसा बरकरार रहे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)