योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट लिखकर फंसी सिंगर हार्ड कौर, केस दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  
योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट लिखकर फंसी हार्ड कौर, केस दर्ज

RSS प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली रैपर और सिंगर हार्ड कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पंजाबी सिंगर हार्ड कौर ने हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें ‘रेपिस्ट’ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को आतंकवादी कहा था।

वकील शशांक शेखर ने हार्ड कौर के खिलाफ सेक्शन 124 ए (देशद्रोह) मानहानी और आईटी एक्ट के सेक्शन 66 के तहत वाराणसी कैन्ट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरएसएस के स्वंयसेवक शशांक शेखर ने कहा है कि सरसंघचालक मोहन भागवत और योगी आदित्यनाथ के खिलाफ हार्ड कौर की अभद्र टिप्पणी पढ़कर उन्हें काफी तकलीफ हुई है। हार्ड कौर ने अपने फेसबुक पेज पर मोहन भागवत और योगी आदित्यनाथ पर कई पोस्ट किए हैं जिनमें उनके बारे में काफी आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं।


बता दें कि बॉलीवुड में रैपर के तौर पर हार्ड कौर कई गाने गा चुकी हैं। उनके कई गाने काफी लोकप्रिय भी हुए हैं। सोशल मीडिया पर भी हार्ड कौर लगातार एक्टिव रहती हैं। राजनीतिक मसलों पर भी उनके कई विवादित बयान आते रहते हैं।


साथ ही साथ हार्ड कौर ने RSS प्रमुख मोहन भागवत पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)