विश्व कप 2019: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, लुटा दिए 110 रन

  • Follow Newsd Hindi On  
विश्व कप 2019: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, लुटा दिए 110 रन

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC world cup 2019) के 24वें मैच (England vs Afghanistan) में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों का मार-मारकर धागा खोल दिया। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ रनों का अंबार लगा दिया। इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 397 रन ठोक डाले। कप्तान ऑयन मॉर्गन ने रिकॉर्ड 17 छक्कों की मदद से 71 गेंदों में 148 रन ठोक दिए।

इंग्लैंड द्वारा अफगानी गेंदबाजी के इस कत्ले-आम में सबसे ज्यादा मार दुनिया के नंबर 1 स्पिनर माने जाने वाले राशिद खान को पड़ी। राशिद इतने महंगे साबित हुए कि अपने स्पेल के दस ओवर भी नहीं फेंक पाए। उन्होंने 9 ओवर गेंदबाजी की और इसमें उन्होंने 12.22 की इकानॉमी रेट से 110 रन दिए और उन्हें इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला। राशिद खान ने अकेले 11 छक्के लुटाए, जबकि अफगानिस्तान के बाकी गेंदबाजों पर कुल 14 छक्के बरसे। इस खराब स्पेल के साथ ही राशिद खान के नाम कई अनचाहे और शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए।


1. राशिद खान वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के माइकल स्नेडन का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 1983 वर्ल्ड कप में अपने 12 ओवर में 105 रन दिए थे। जेसन होल्डर ने भी साल 2015 में 104 और अफगानिस्तान के ही दौलत जादरान ने 101 रन दिए थे।

2. राशिद खान दुनिया के पहले स्पिनर हैं जिसने वनडे मैच में 100 से ज्यादा रन दिए हैं। इससे पहले ये अनचाहा रिकॉर्ड तेज गेंदबाजों के नाम ही दर्ज था। वनडे में एक पारी में अपने स्पेल में सबसे ज्यादा रन देने के मामले में माइकल लेविस सबसे आगे हैं। उन्होंने वर्ष 2006 में जोहानसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दस ओवर में 113 रन दिए थे। दूसरे नंबर पर बहाव रियाज हैं जिन्होंने वर्ष 2016 में नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ दस ओवर में 110 रन दिए थे।

3. राशिद खान अगर एक ओवर और फेंकते तो वो वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज भी बन जाते। वैसे ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के माइकल लुईस के नाम है जिन्होंने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवर में 113 रन दिए थे। राशिद खान उनसे 3 रन ही पीछे रह गए।


4. राशिद खान ने इंग्लैंड के खिलाफ अकेले 11 छक्के पिटवाए। वनडे इतिहास में पहले कभी किसी गेंदबाज ने इतने छक्के नहीं दिए हैं।

5. राशिद खान ने 11 में से 7 छक्के ऑयन मॉर्गन के बल्ले से खाए। किसी भी बल्लेबाज ने पहली बार वनडे में किसी गेंदबाज के खिलाफ इतने छक्के लगाए हैं।

6. राशिद खान ने इस मैच से पहले कभी किसी मैच में दो से ज्यादा छक्के नहीं दिए थे लेकिन ये उनके करियर का सबसे खराब मैच साबित हुआ।

20 साल के राशिद खान दुनिया के अच्छे रिस्ट स्पिनर में गिने जाते हैं और वो अफगानिस्तान टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ इस स्टार स्पिनर की इतनी बुरी तरह धुलाई हुई कि वो इस मैच को जल्द से जल्द भूल जाना चाहेंगे।


विश्व कप 2019: इयोन मॉर्गन ने तोड़ा गेल, रोहित और डिवीलियर्स का रिकॉर्ड, 17 छक्के लगाकर रचा इतिहास

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)