Ramon Magsaysay Award 2019: रवीश कुमार को मिला 2019 का रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड

  • Follow Newsd Hindi On  
रवीश कुमार को मिला 2019 का 'रैमॉन मैगसेसे' अवॉर्ड

Ramon Magsaysay Award 2019: वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार (Ravish Kumar) को 2019 का प्रतिष्ठित रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड (Ramon Magsaysay Award 2019) दिया जाएगा। रेमन मैग्सेसे पुरस्कार (Ramon Magsaysay Award) एशिया के व्यक्तियों और संस्थाओं को उनके अपने क्षेत्र में विशेष रूप से साहसिक और उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार फिलीपींस के भूतपूर्व राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे (Ramon Magsaysay) की याद में दिया जाता है। इसे एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है।

अवॉर्ड देने वाले संस्थान ने कहा है कि रवीश कुमार (Ravish Kumar) अपनी पत्रकारिता के ज़रिए उपेक्षितों की आवाज़ को मुख्यधारा में ले आए। रेमन मैग्सेसे  (Ramon Magsaysay) संस्थान की ओर से कहा गया है कि अगर आप लोगों की आवाज़ बनते हैं तो आप पत्रकार हैं। रवीश कुमार हिंदी समाचार चैनल एनडीटीवी इंडिया के सबसे पॉपुलर चेहरा हैं। रेमन मैग्सेस अवॉर्ड संस्थान ने रवीश कुमार (Ravish Kumar) की पत्रकारिता को उच्चस्तरीय, सत्य के प्रति निष्ठा, ईमानदार और निष्पक्ष बताया है। फ़ाउंडेशन ने कहा है कि रवीश कुमार ने बेज़ुबानों को आवाज़ दी है।



गौरतलब है कि 44 वर्षीय रवीश कुमार (Ravish Kumar) भारत के ऐसे छठे पत्रकार हैं जिनको यह पुरस्कार मिला है। रवीश से पहले अमिताभ चौधरी (1961), बीजी वर्गीज (1975), अरुण शौरी (1982), आरके लक्ष्मण (1984) और पी. साईंनाथ (2007) को यह पुरस्कार मिल चुका है।

रवीश (Ravish Kumar)  के अलावा 2019 का मैग्सेसे अवॉर्ड म्यांमार के को स्वे विन, थाईलैंड के अंगखाना नीलापाइजित, फ़िलीपीन्स के रेमुन्डो पुजांते और दक्षिण कोरिया के किम जोंग-की को भी मिला है।

रवीश कुमार को रैमन मैग्सेसे पुरस्कार दिए जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बधाई देते हुए मैगसेसे पुरस्कार विजेताओं की सूची में रवीश कुमार का स्वागत किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”रवीश कुमार की 2019 के रेमॉन मैग्सेसे पुरस्कार की घोषणा की बड़ी खबर सुनकर खुशी हुई। मैं रवीश का मैग्सेसे पुरस्कार विजेताओं के क्लब में स्वागत करता हूं और आशा करता हूं कि इस मुश्किल वक्त में उनकी बहादुर पत्रकारिता को मजबूती मिलेगी। बहुत बहुत बधाई मेरे मित्र। बहुत अच्छा।”

आपको बता दें कि एशिया का यह सर्वोच्च सम्मान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, अरुणा रॉय, संदीप पांडे, किरण बेदी, अन्ना हजारे और संजीव चतुर्वेदी समेत कई भारतीयों को मिला है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)