रबाडा ने पीठ दर्द की शिकायत की, सीएसए ने स्कैन रिपोर्ट मंगाई

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)| विश्व कप शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे अपने तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा द्वारा की गई पीठ दर्द की शिकायत के बाद उनकी स्कैन रिपोर्ट की मांगा की है।

रबाडा को पीठ दर्द की शिकायत है, जिसके चलते बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच से उन्हें आराम दिया गया था। अब ऐसी खबरें आ रही है कि रबाडा के स्कैन की रिपोर्ट सीएस को भेज दी गई हैं।


दिल्ली कैपिटल्स के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि रबाडा की सभी जांच पूरी कर ली गई हैं और रिपोर्ट को सीएसए को भेज दिया गया है। अब रबाडा के आईपीएल में इस सीजन में बचे बाकी मैचों में खेलने का फैसला सीएसए को ही लेना है।

अधिकारी ने कहा, “रबाडा ने सिर्फ इतना कहा था कि उन्हें असहतजा महसूस हो रही है। इसलिए हमने सभी टेस्ट करवाए दिए हैं क्योंकि हम अपने किसी भी खिलाड़ी को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। विश्व कप को देखते हुए सीएसए भी हमारे संपर्क में है और हमने उनसे भी बात की। हमने अब उन्हें अपनी रिपोर्ट भेज दी है। वे उन रिपोटरे की जांच करेंगे और आईपीएल में रबाडा के खेलने के बारे में फिर हमें जानकारी देंगे।”

उन्होंने कहा, “उनको पीठ में दर्द की शिकायत थी और उन्हें लेकर जोखिम लेने का कोई मतलब नहीं है। हम यह भी मानते हैं कि यह साल विश्व कप का साल है इसलिए इस तरह के जोखिम नहीं लिए जा सकते।”


सीएसए अगर विश्व कप के लिए रबाडा को तरोताजा रखने के लिए उन्हें आईपीएल के इस सीजन के बाकी मैचों में खेलने से रोक देता है तो आईपीएल के प्लेऑफ मैचों में दिल्ली के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका होगा।

रबाडा इस समय आईपीएल के 12वें संस्करण में 12 मैचों में 25 विकेट लेकर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने का मामले में शीर्ष पर चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर उनके हमवतन इमरान ताहिर हैं, जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अबतक 13 मैचों में 21 विकेट ले चुके हैं।
 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)