यस बैंक पर RBI ने लगाई पाबंदी, नहीं निकाल सकेंगे 50 हजार रुपये से ज्यादा, बोर्ड भी भंग

  • Follow Newsd Hindi On  
Bank cuts 20 thousand jobs in 9 years

रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने नकदी संकट से जूझ रहे निजी क्षेत्र के यस बैंक (Yes Bank) को लेकर बड़ा फैसला लिया। रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को संकट में फंसे यस बैंक पर मौद्रिक सीमा लगा दी। इसके तहत खाताधारक अब यस बैंक से 50 हजार रुपये से ज्यादा रकम नहीं निकाल सकेंगे। निकासी की यह सीमा 5 मार्च से 3 अप्रैल, 2020 तक लागू रहेगी। इसके साथ ही RBI ने यस बैंक के निदेशक मंडल को भंग करते हुए प्रशासक नियुक्त कर दिया है।

एसबीआई के हिस्सेदारी खरीदने की खबर पर यस बैंक से मांगा स्पष्टीकरण

आरबीआई ने देर शाम जारी बयान में कहा कि यस बैंक के निदेशक मंडल को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) प्रशांत कुमार को यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है। आरबीआई ने कहा कि यस बैंक लगातार एनपीए की समस्या से जूझ रहा है, जिसके चलते यह फैसला लेना पड़ा है।


एक महीने में बस 50 हजार निकाल सकेंगे

अब इस बैंक के ग्राहक अगले एक महीने में 50 हजार रुपये से ज्यादा अपने खाते से नहीं निकाल पाएंगे। इसके अलावा यदि किसी के बैंक में एक से ज्यादा खाते हैं तो भी 50 हजार से ज्यादा धनराशि नहीं निकाली जा सकेगी। यह आदेश 5 मार्च 2020 को शाम 6 बजे से प्रभावी हो गया है और फिलहाल के लिए 3 अप्रैल 2020 तक प्रभावी रहेगा। बैंक का नियंत्रण भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में वित्तीय संस्थानों के एक समूह के हाथ में देने की तैयारी की गई है।

बैंको के महाविलय के खिलाफ कर्मचारी करेंगे हड़ताल, 27 मार्च से तालाबंदी का ऐलान

गौरतलब है कि करीब छह महीने पहले रिजर्व बैंक ने बड़ा घोटाला सामने आने के बाद पीएमसी बैंक के मामले में भी इसी तरह का कदम उठाया गया था। आपको बता दें कि यस बैंक काफी समय से डूबे कर्ज की समस्या से जूझ रहा है। इससे पहले दिन में सरकार ने एसबीआई और अन्य वित्तीय संस्थानों को यस बैंक को उबारने की अनुमति दी थी।


PMC Bank की तरह आपके बैंक पर भी बैन लग गया तो आपकी जमा पूंजी का क्या होगा?


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)