RBI की चेतावनी- भूल कर भी डाउनलोड ना करें ये ऐप, खाते हो जाएंगे खाली

  • Follow Newsd Hindi On  
RBI की चेतावनी- भूल कर भी डाउनलोड ना करें ये ऐप, खाते हो जाएंगे खाली

यदि आप मोबाइल फोन या नेट बैंकिंग से ट्रांजेक्शन करते हैं तो सावधान हो जाएं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) ने प्लेस्टोर और एपस्टोर पर मौजूद एनीडेस्क ऐप (Any Desk App) को डाउनलोड करने से मना कर दिया है। RBI के अनुसार, यह ऐप आपके बैंक खातों और वॉलेट में मौजूद पैसों को मिनटों में उड़ा सकता है।

RBI का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से यूपीआई प्लेटफॉर्म पर लेन-देन करने वालों के साथ धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं। हैकर्स मोबाइल फोन को रिमोट एक्सेस पर लेकर बैंक खाते से पैसे उड़ा दे रहे हैं।


RBI का बैंकों को निर्देश…

RBI ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वो लोगों को एनी डेस्क ऐप के जरिये होने वाली धोखाधड़ी को लेकर जागरूक करें। क्योंकि अधिकतर लोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से ही लेन देन कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को इस धोखाधड़ी से बचाना जरूरी है।

पबजी मोबाईल गेम: जब 90 फीसदी छात्रों ने स्कूल जाना छोड़ा, जानें कहां


कैसे आपके खाते से पैसा गायब कर देगी ये ऐप…

RBI के अनुसार, इस ऐप को डाउनलोड करने का सुझाव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये मिलता है। ऐप के डाउनलोड होती है यह आपको एक 9 डिजिट का कोड देता है। इसके बाद धोखाधड़ी करने वाले आपसे यह कोड ले लेंगे। फिर ऐप पर आपसे परमिशन मांगी जाएगी।

जैसे ही आप अप्रूव करेंगे आपके फोन का रिमोट एक्सेस हैकर हो मिल जाएगा। फिर वह मोबाइल में पहले से मौजूद बैंकिंग ऐप से आपका पैसा गायब कर देगा। मालूम हो कि आरबीआई का यह अलर्ट केवल UPI ही नहीं बल्कि अन्य पेमेंट ऐप्स पर भी लागू होता है।

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)