RCB vs KXIP Dream11 Team Prediction IPL 2020: बेंगलोर और पंजाब की भिड़त आज, यहां देखिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

  • Follow Newsd Hindi On  
RCB vs KXIP Dream11 Team Prediction IPL 2020

RCB vs KXIP Dream11 Team Prediction IPL 2020:  आईपीएल में आज किंग्स इलेवन पंजाब की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में अपने अभियान को वापस पटरी पर लाने की कोशिश करेगी। किंग्स इलेवन पंजाब ने अब तक सात मैच खेले हैं, उनमें से 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

ऐसे में पंजाब को अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाये रखने के लिये आने वाले हर एक मैच में जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, शानदार लय में नजर आ रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम पाइंट टेबल में सुधार करना चाहेगी। इस मुकाबले में कोहली, राहुल और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे।


किंग्स इलेवन ने अब तक कुछ ऐसे मैच करीबी मैच गंवाए हैं। जिन्हें जीता जा सकता था। पंजाब ने अब तक सात मैचों में से छह हारे हैं और सिर्फ एक जीत दर्ज की है। प्लेऑफ की उम्मीद बनाए रखने के लिए अब उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। किंग्स इलेवन ने टूर्नामेंट में अपनी एकमात्र जीत आरसीबी के खिलाफ ही हासिल की थी।

किंग्स इलेवन को अब उस आरसीबी का सामना करना है जिसके प्रदर्शन में निरंतर सुधार देखने को मिल रहा है। पिछले कई वर्षों में पहली बार लग रहा है कि टीम गेंदबाजी की अपनी कमजोरी से उबर गई है। वाशिंगटन सुंदर और चहल की घूमती हुई गेंदे विरोधी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बनी है।

क्रिस मौरिस के चोट से वापसी करने से आरसीबी के निचले क्रम की बल्लेबाजी भी मजबूत हुई है। वहीं मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डीविलियर्स अकेले दम पर जीत दिला रहे हैं। कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने नाबाद 73 रन की पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई।


संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable Playing 11)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

देवदत्त पडीक्कल, एरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, इसरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

किंग्स इलेवन पंजाब

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, सिमरन सिंह (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सेवल, मुजीब उर रहमान, क्रिस गेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)