RCFL Recruitment 2020: आरसीएफए में असिस्टेंट ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर निकली नौकरी, जानिए कैसे करें आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  
RCFL recruitment 2020 apply online for 393 engineer operator trainee posts

राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आरसीएफएल) ने अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ऑपरेटर ट्रेनी, मैनेजमेंट ट्रेनी इंस्ट्रूमेंटेशन और मैनेजमेंट ट्रेनी केमिकल सहित कई पदों को भरा जाएगा। कुल पदों की संख्या 393 है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rcfltd.com पर विजिट कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जुलाई, 2020 है। इन पदों पर भर्ती के लिए 14 अगस्त, 2020 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद परीक्षा का परिणाम 24 अगस्त, 2020 को जारी होगा।


हालांकि परीक्षा की ये स्थायी तारीख नहीं है। परीक्षा आयोजित कराने से पहले कोरोना वायरस (कोविड-19) से उत्पन्न हालातों की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद ही परीक्षा से जुड़े कार्यक्रम पुख्ता हो पाएगा। इसलिए पहले से परीक्षा (Exam) की कोई निश्चित तारीख निर्धारित नहीं की गई।

किन पदों पर निकली भर्तियां-

ऑपरेटर ट्रेनी (केमिकल) ग्रेड ए- 6 पद

मैनेजमेंट ट्रेनी केमिकल- 60 पद


मैनेजमेंट ट्रेनी मकैनिकल- 48 पद

मैनेजमेंट ट्रेनी इंस्ट्रूमेंटेशन- 35 पद

बॉयलर ऑपरेटर- 25 पद

मैनेजमेंट ट्रेनी इलेक्ट्रिकल- 22 पद

मैनेजमेंट ट्रेनी बॉयलर- 21 पद

असिस्टेंट ऑफिसर (मार्केटिंग) ग्रेड E0- 14 पद

इंजीनियर (केमिकल)- 10 पद

इसके अलावा और भी कई पदों पर भर्ती होगी। उम्मीदवारों (Candidates) को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक अधिसूचना (Notification)को ध्यान से जरूर पढ़ें। जो आपको आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर मिल जाएगी।

इसके अलावा इस खबर में नीचे भी आधिकारिक अधिसूचना का लिंक दिया गया है, उसपर क्लिक करके भी इसे पढ़ा जा सकता है।अधिसूचना में इन पदों (RCFL Recruitment 2020) से संबंधित हर जानकारी दी गई है। इसमें आपको आवश्यक शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)