भारत में आज लॉन्च होंगे Realme X7 5G और Realme X7 Pro 5G, जाने खास फीचर्स और कीमत

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली: रियलमी (Realme) आज (4 फरवरी) भारत में अपनी नई सीरीज़ Realme X7 लॉन्च करने के लिए तैयार है। फोन की सीरीज़ में Realme X7 5G और Realme X7 Pro 5G होंगे, जिन्हें आज दोपहर को 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन (phone) को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है, और इसका टीज़र फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर भी जारी किया गया है।

फोन के फीचर्स और कीमत दोनों चीज़ों को लेकर काफी चर्चा चल रही हैं, और लीक रिपोर्ट में फोन को लेकर अलग-अलग तरह के दावे किए जा रहे हैं। आइए जानते हैं किन फीचर्स के साथ आ सकते हैं ये दोनों स्मार्टफोन्स और कितनी हो सकती है कीमत…


रियलमी X7 5G में सुपर AMOLED फुल-HD डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें MediaTek Dimensity 800U चिपसेट होगा। कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया जा सकता है।

Realme X7 में इतनी हो सकती है कीमत

पावर के लिए Realme X7 में 50W का सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,300mAh बैटरी दी जा सकती है। फोन का वज़न 185 ग्राम होने की उम्मीद है। रियलमी X7 में 128 जीबी स्टोरेज वाले दो वेरिएंट होंगे, जिनमें 6 जीबी और 8 जीबी रैम ऑप्शन दिया जा सकता है। रियलमी X7 5G के भारतीय वेरिएंट की कीमत चीन वेरिएंट के मुकाबले कम होने की उम्मीद की जा रही है। कहा जा रहा है कि इसे 15,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध कराया जा सकता है।

Realme X7 Pro 5G के फीचर्स

रियलमी X7 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। ये MediaTek Dimensity 1000+ चिपसेट पर काम करेगा. कैमरे के तौर पर फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा। सेटअप में 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सेल का पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सेल मैक्रो लेंस हो सकता है।

पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 65W सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी के साथ आएगा। इसका वज़न 184 ग्राम हो सकता है। Realme X7 Pro 5G के भारतीय वेरिएंट की शुरुआती कीमत 20 हज़ार रुपये के अंदर होने की उम्मीद की जा रही है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)