रेबेलो ने गोवा के साथ 3 वर्ष का करार किया (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 11 जून (आईएएनएस)| मिडफील्डर प्रिंस्टन रेबेलो ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एफसी गोवा के साथ लम्बे समय का नया करार किया है। वह क्लब के साथ 2022 तक जुड़े रहेंगे।

सुपर कप के क्वार्टर फाइनल में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ गोवा की सीनियर टीम के लिए अपना डेब्यू करने वाले 20 वर्षीय रेबेलो 2017 में क्लब से जुड़े थे। वह सेमीफाइनल में चेन्नई सिटी एफसी के खिलाफ भी खेले।


गोवा से तालुक रखने वाले इस सेंट्रल मिडफील्डर ने डेवलप्मेंट टीम को गोवा प्रोफेशनल लीग के खिताब तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। गोवा के लिए अभी तक वह दो गोल और तीन असिस्ट कर चुके हैं।

क्लब ने रेबेलो के हवाले से बताया, “मैं क्या कह सकता हूं? मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है। यह पहली टीम है जिसका मैं प्रशंसक था और अब इससे जुड़ना किसी सपने के सच होने जैसा है। नया अनुबंध इस बात का संकेत है कि प्रबंधन को मुझ पर विश्वास है और मैं सही दिशा में जा रहा हूं।”

रेबेलो ने कहा, “मैंने इस सीजन में सीनियर टीम में पदार्पण किया और एक-दो ट्रॉफी जीतीं, लेकिन मैं ज्यादा भूखा हूं। मैंने अपने स्तर को बहुत ऊंचा रखा है और उम्मीद करता हूं कि आने वाले वर्षो में बहुत कुछ हासिल करुं गा।”


गोवा टीम के अध्यक्ष अक्षय टंडन ने कहा, “वह बहुत ही रोमांचक खिलाड़ी हैं। हम पहले से ही गोवा में डेवलेप्मेंट टीम के मैचों के दौरान उनका जादू देख चुके हैं। अब समय आ गया है कि वह अपना भारत के बाकी हिस्सों में भी आना जादू दिखाए। क्लब यह देखना चाह रहा है कि आने वाले वर्षो में वह हमारे लिए क्या कर सकता है।”

आईएएसएल के बीते सीजन गोवा की टीम को फाइनल में बेंगलुरू एफसी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)