RPSC Assistant Professor Recruitment 2020: राजस्थान में 918 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi: अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सरकारी स्कूलों में भी होगी नियुक्ति

RPSC Assistant Professor Recruitment 2020:  असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती में कुल रिक्तियों की संख्या 918 है। राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए जबरदस्त मौका है।

आरपीएससी की इस भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी इसके अलावा एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर सिटिजन ऐप (G2C) के रिक्रूटमेंट पोर्टल से भी आवेदन कर सकते हैं।


RPSC Assistant Professor Recruitment 2020: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 09-11-2020
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 08-12-2020
ऑनलाइन आवेदन फीस जमा कराने की आखिरी तारीख – 08-12-2020

RPSC Assistant Professor Recruitment 2020: आयु सीमा


आवेदन को 21 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।

RPSC Assistant Professor Recruitment 2020: शैक्षिक योग्यता

आवेदक के पास कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही यूजीसी नेट/एसएलईटी/एसईटी परीक्षा भी पास होना चाहिए। इसके अलावा हिन्दी (देवनागरी में) भाषा में कार्य
करने का ज्ञान और राजस्थान संस्कृति की समझ होनी चाहिए।

RPSC Assistant Professor Recruitment 2020: विषयवार प्रमुख रिक्तियां

वनस्पति विज्ञान 33
रसायन विज्ञान 40
मैथ्स 34
भौतिकी 35
जूलॉजी 30
एबीएसटी 82
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 127
ईएएफएम 56
कपड़ा मरना और चित्रकारी करना 01
भूविज्ञान 08
कानून 08
ड्राइंग और पेंटिंग 10
अर्थशास्त्र 47
अंग्रेजी 55
भूगोल 48
हिन्दी 66
इतिहास 50
समाजशास्त्र 42
संगीत (स्वर) 03
दर्शन 02
राजनीति विज्ञान 57
लोक प्रशासन 06
संस्कृत 39
उर्दू 05

RPSC Assistant Professor Recruitment 2020: आवेदन शुल्क

जो अभ्यर्थी सामान्य वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर, पिछड़ी जाति, अन्य पिछड़ी जाति (दूसरे राज्यों के) के लिए 350 रुपए।
राजस्थान के बीसी और ओबीसी के लिए 250 रुपए और अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 150। आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही जमा कराया जा सकेगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)