महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे के फार्म हाऊस में जबरन घुसने के आरोप में तीन लोग गिरफ़्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
उद्धव ठाकरे के अयोध्या आने पर आरपीआई करेगी विरोध

राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के फार्म हाउस की रेकी की गई है। मंगलवार की शाम लगभग 7.30 बजे, एक पर्यटक कार में आए 3-4 लोगों ने खलापुर तालुका में भीलवाले के एक बंगले में रेकी की। मुंबई आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने नवी मुंबई टोल नाके पर रेकी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पता चला है कि 3 से 4 लोग रेकी करने के लिए मंगलवार की शाम को एक पर्यटक की कार में खालापुर तालुका के भीलवाले के बंगले में आए थे। फार्म हाउस के गेट पर सुरक्षा गार्डों ने इम्तियाज नाम के एक व्यक्ति से पूछताछ की और फिर कार को मुंबई ले गए। घटना की जानकारी लेते हुए, फार्म हाउस में सुरक्षा गार्ड ने वाहन का नंबर नोट कर लिया था।


मीडिया से मिल रही खबरों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में रिपब्लिक टीवी पत्रकार का नाम भी लिया जा रहा है। उन पर खलापुर तालुका के भीलवाले में मुख्यमंत्री के फार्महाउस जबरन घुसने की कोशिश करने का आरोप है। तीनों अनुज कुमार, जसपाल सिंह और प्रदीप धनवाड़े हैं।

तीनों ने सबसे पहले पूछा कि इम्तियाज खत्री का बंगला किस इलाके में है। उन्होंने तब एक व्यक्ति से पूछा कि मुख्यमंत्री का बंगला कहां है और उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते। इसके बाद तीनों चले गए। लेकिन जब वह वापस लौटा, तो उसने इन तीनों को बंगले में पाया।

इसके बाद कर्मचारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसके बारे में सूचित किया। उसके बाद, पुलिस को सूचित किया गया और नाकाबंदी कर दी गई और तीनों को खानपुर इलाके में पकड़ लिया गया। उनके खिलाफ मुख्यमंत्री के बंगले में बिना अनुमति प्रवेश करने की कोशिश करने का मामला दर्ज किया गया है।


इसके तुरंत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने इस बारे में मुंबई पुलिस को सूचित किया। इस घटना पर ध्यान देते हुए, मुंबई एटीएस ने नवमी मुंबई टोल नाके पर कार को जब्त कर लिया। एटीएस कल रात से ही आरोपियों की गहन जांच कर रही है।

अतिरिक्त सहायता के लिए खालापुर से फार्महाउस की सुरक्षा के लिए और पुलिस को बुलाया गया है। इसके साथ ही साथ ही इलाके की सुरक्षा पहसे से ज्यादा बढ़ा दी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक खुद खालापुर में मौजूद हैं और जांच में एटीएस का सहयोग कर रहे हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)