Jio Glass हुआ लॉन्च, अब स्मार्ट चश्मे से कर सकेंगे 3D वीडियो कॉलिंग, जानें अहम फीचर

  • Follow Newsd Hindi On  
Jio Glass हुआ लॉन्च, अब स्मार्ट चश्मे से कर सकेंगे 3D वीडियो कॉलिंग

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अपनी 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में मिक्स्ड रियलिटी स्मार्ट ग्लास पेश किया है। इस प्रोडक्ट को जियो ग्लास (Jio Glass) नाम दिया गया है। जियो ग्लास वर्चुअल असिस्टेंट से भी लैस है। यह ग्लास एक केबल के साथ आता है। केबल की मदद से इसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और इससे वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी।

क्या है जियो ग्लास (Jio Glass)

यह एक चश्मा है, जिसे किसी फोन से जोड़कर इंटरनेट चलाया जा सकता है। 75 ग्राम का यह ग्लास हाई रेजॉलूशन डिस्प्ले के साथ आता है। यह एक केबल से जुड़ा होगा। यह सभी ऑडियो फॉर्मैट को सपॉर्ट करता है और इसमें शानदार साउंड क्वॉलिटी मिलती है और वह भी बिना किसी एक्सटर्नल गैजेट को लिंक किए। यह वीडियो कॉल के अंदाज को भी बदलेगा और 3D वर्चुअल कॉलिंग से आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी से आमने आमने बात कर रहे हैं। इवेंट के दौरान इसका डेमो भी दिखाया गया। जियो ग्लास के जरिए आप बोलकर एक साथ दो लोगों को वीडियो कॉल कर सकते हैं।


3D होलोग्राफिक विडियो कॉल सपॉर्ट

जियो का यह स्मार्ट ग्लास 3D होलोग्राफिक वीडियो कॉल सपॉर्ट के साथ आता है। यानी वीडियो कॉल के दौरान आप ग्लास (चश्मे) में ही उस शख्स का 3डी अवतार देख सकेंगे जिसे आपने कॉल किया है। खास बात यह है कि जियो ग्लास में 3डी और 2डी दोनों तकनीकों का सपोर्ट दिया गया है। जियो ग्लास का लाइट वेट होना इस प्रोडक्ट का एक अहम फीचर साबित हो सकता है।

25 एप्स का सपोर्ट

इसके साथ ही जियो ग्लास में स्मार्टफोन का कंटेंट भी एक्सेस किया जा सकता है। इसके लिए एक केबल का इस्तेमाल करना होगा। जियो ग्लास में 25 एप्स का सपोर्ट दिया गया है। जियो ग्लास का इस्तेमाल ई-क्लास में होलोग्राफिक्स कंटेंट के लिए भी किया जा सकेगा। अभी जियो ग्लास की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

जियो में गूगल का बड़ा निवेश

AGM में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि गूगल जियो प्लैटफॉर्म्स में 7.7 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 33737 करोड़ रुपये निवेश करेगी। गूगल के निवेश के साथ ही रिलायंस में अब निवेश का आंकड़ा 1.52 लाख करोड़ पर पहुंच गया। इस तरह अब तक 14 कंपनियां जियो में निवेश कर चुकी हैं। जियो और गूगल मिलकर एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएगी।



Reliance Jio AGM: रिलायंस की AGM बैठक में 5G नेटवर्क, Jio Glass और गूगल के निवेश समेत हुए ये बड़े ऐलान

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)