रेलिगेयर फिनवेस्ट की 793 करोड़ की धोखाधड़ी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने स्ट्रैटेजिक क्रेडिट कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड (एससीसीपीएल) और अन्य संबंधित संस्थाओं के साथ ही धोखाधड़ी के एक मामले में मोहनीश मुक्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ईओडब्ल्यू ने 793 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के एक मामले में रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड (आरएफएल) की ओर से दायर एक शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है।


आरएफएल ने अगस्त 2019 में एससीसीपीएल और उसकी सहयोगी संस्थाओं और व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन, जालसाजी, ट्रस्ट के आपराधिक उल्लंघन और आपराधिक साजिश जैसे अपराधों के लिए एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी।

प्राथमिकी के अनुसार, एससीसीपीएल और मोहनीश ने आरएफएल के साथ धोखाधड़ी की। इसके साथ ही इन पर एक असाइनमेंट समझौते के लिए जाली और मनगढ़ंत दस्तावेजों का इस्तेमाल करने का भी आरोप है।

एफआईआर के अनुसार इस धोखाधड़ी में पीएचएफपीएल की निदेशक वीना सिंह भी शामिल रहीं हैं। शिकायत में कहा गया है कि अप्रैल-मई 2015 के आसपास मोहनीश मुक्कर और पीएचएफपीएल की निदेशक वीना सिंह ने कुछ मौजूदा आरएफएल ऋण प्राप्त करने में रुचि व्यक्त करते हुए आरएफएल से संपर्क किया था।


एफआईआर में कहा गया है कि अभियुक्तों ने गैरकानूनी तरीके से काम करते हुए खुद लाभ कमाया और आरएफएल और इसके सभी हिस्सेदारों को 793,67,20,176 (7 अरब 93 करोड़ 67 लाख 20 हजार 176) रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।

–आईएएनएस

एकेके-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)