रेमो के नए गाने में प्रवासियों से भेदभाव का जिक्र

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। गोवा के मशहूर पॉपस्टार रेमो फर्नांडीज ने कोविड-19 महामारी के बीच क्वॉरंटाइन में रहते हुए एक नए एकल गीत को पेश किया है, जिसमें उन्होंने गोवा के रहने वाले लोगों के उस एक समूह पर तंज कसा है, जो देश में प्रवासियों के खिलाफ व धर्म आधारित भेदभाव की प्रवृत्ति को अपनाते हैं।

रेमो के अनुसार, शुक्रवार को यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने को 70 के दशक के रॉक बैंड्स की तर्ज पर बनाया गया है, जिसमें केवल लाइव रॉक बैंड इंस्ट्रूमेंट्स (इलेक्ट्रिक, एकॉस्टिक, बेस गिटार और एक इलेक्ट्रिक पियानो) का ही इस्तेमाल किया गया है और यह एक वन-ड्रम ट्रैक है, जिसे उन्होंने खुद संचालित किया है।


रेमो अपने इस गीत के बारे में कहते हैं, “यह गाना इंसानों की मानसिकता और व्यवहार की बात करता है।”

इस गीत के बोल किसी एक समुदाय विशेष के प्रति लोगों के नकारात्मक सोच की बात करती है।

पद्मश्री विजेता इस गायक ने कहा कि फिलहाल भारतीयों में भेदभावों की सूची में चीनी पहले स्थान पर है और गीत इसी पर आधारित है।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)