रेनी ग्रेसी ने किया खुलासा, आखिर रेसिंग की दुनिया छोड़ क्यों रखा एडल्ट इंडस्ट्री में कदम

  • Follow Newsd Hindi On  
Renee Gracie quits Supercars to become porn star

ऑस्ट्रेलियन की मशहूर सुपर कार ड्राईवर (Australian Supercar driver) रेनी ग्रेसी अचानक से तब सुर्खियों में छा गई जब उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री (Porn Industry) में कदम रखने का ऐलान किया।

रेनी ग्रेसी (Renee Gracie) के पोर्न स्टार बनने के बाद हर तरफ उनकी चर्चा जोरो-शोरो से हो रही है। ग्रेसी की खूबसूरत तस्वीरों के साथ तमाम लोग उनके बारे में ज्यादा से से ज्यादा जानकरी इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं।


ऐसे में अब 25 वर्षीय इस एडल्ट स्टार (Adult Star) ने उस राज के बारे में भी खुलासा कर दिया है जिसके बारे में लोग जानना चाहते है। रेनी ने जब रेसिंग का करियर छोड़ जब उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री में आने का फैसला किया तो इसके लिए उनके परिवार से पूरा सपोर्ट मिला।

दरअसल आम तौर कोई भी परिवार एडल्ट इंडस्ट्री में जाने के खिलाफ होता और आपत्ति दर्ज करता है लेकिन रेनी के परिवार ने उनके इस फैसले का स्वागत किया और उन्हें उनका मनपसंद का चुनने की आजादी दी।

रेनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता रेनी के इस फैसले से पूरी तरह खुश थे, क्योंकि उनके मुताबिक मैं इससे अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाउंगी। आपको बता दे कि रेनी ग्रेसी गूगल ट्रेंड में टॉप पर भी पहुंच गई थी।


After her revelation about the major career switch of her life, Google search for ‘Renne Gracie Car racer’ went to ‘Renne Gracie Hot’.

Google Search

In Australia, the Google search for the Ex-racer went from “Renne grace Movie” to “Renne Gracie Leaked Nudes”.
Google search

In India, search terms varied from “Renee Gracie latest” to “Renee Gracie first video.”

In the USA, the Google search ranged from “Renne Gracie Supercars” to “Renne Gracie Onlyfans”.

ग्रेसी के फोटोग्राफ और वीडियो से सिर्फ़ एक हफ़्ते में 18.8 लाख हासिल होने की संभावना है और महीने में पॉर्न की कमाई बढ़कर $64, 750 से लेकर $ 90, 650 तक पहुंचने की उम्मीद है। ग्रेसी ने कहा कि “मैंने ये कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे इतना आर्थिक बल मिलेगा।

रेनी ग्रेसी साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया की फुल टाइम महिला कार रेसर बनी थी। सुपर कार की दुनिया में वह बहुत मशहूर भी हुईं थीं मगर कमज़ोर प्रदर्शन की वजह से रेनी ग्रेसी को दूसरी ड्राइवर ने रिप्लेस कर दिया।

2013-2014 में पॉर्श करेरा कप ऑस्ट्रेलिया चैंपियनशिप के साथ रिनी ने अपना रेसिंग करियर शुरू किया था। फाइनल सुपर2 सीजन में रिनी 17 रेस में हिस्सा लिया, जिसमें वो महज एक बार ही टॉप-10 में फिनिश कर सकीं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)