आम आदमी पर महंगाई की मार, खुदरा महंगाई दर 8 महीने में सबसे ज्यादा!

  • Follow Newsd Hindi On  

5 जुलाई को देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। सरकार दे बजट को न्यू इंडिया का बजट करार दिया लेकिन ये बजट शेयर बाजार को रास नहीं आया और अब खबर है कि महंगाई के मोर्चे पर भी मोदी सरकार को झटका लगा है। जून में देश में खुदरा महंगाई दर 8 महीने में सबसे ज्यादा हो गयी है। इस दौरान खुदरा महंगाई दर बढ़कर 3.18 फीसदी हो गई। इससे पहले मई में यह सिर्फ 3.05 फीसदी थी।

आपको बता दें कि ताजा आंकड़ा सेंट्रल स्टैट्स्टिक्स ऑफिस (CSO) ने जारी किया है। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित महंगाई दर बढ़ने के बावजूद भी RBI के अनुमान के दायरे में है। रिजर्व बैक ने 4 फीसदी महंगाई दर का अनुमान जताया था। गौरतलब है कि जून में खाने पीने की चीजों की कीमतें बढ़ी हैं। जून 2019  में खाने पीने की चीजों के दाम में 2.17 फीसदी इजाफा हुआ है, जो मई में 1.83 फीसदी था। अनाजों की महंगाई जून में 1.31 फीसदी बढ़ी है। मई में यह 1.24 फीसदी थी।


अगर आम आदमी की सबसे बड़ी जरूरत सब्जियों की महंगाई की बात करें तो जून के दौरान इसमें नरमी रही। जून में सब्जियों के कीमतों की ग्रोथ 4.66 फीसदी रही जो मई में 5.46 फीसदी थी। वहीं हाउसिंग महंगाई जून में बढ़कर 4.84 फीसदी हो गई, जो मई में 4.82 फीसदी थी। हालांकि जून में कपड़े-जूतों की महंगाई मई में 1.80 फीसदी के मुकाबले घटकर 1.52 फीसदी रही।

मीडिया के हवाले से, फाइनेंस सेक्रेटरी सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा था कि फिस्कल ईयर 2019-20 की पहली तिमाही के दौरान महंगाई दर में नरमी बनी रहेगी। पिछले महीने RBI ने इस साल लगातार तीसरी बार 0.25 फीसदी रेट कट किया था। महंगाई दर कम रहने से उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी रिजर्व बैंक रेट कट कर सकता है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)