रंजन गोगोई पर भड़के सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस मार्कंडेय काटजू, जमकर सुनाई खरी-खोटी

  • Follow Newsd Hindi On  
रंजन गोगोई पर भड़के सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस मार्कंडेय काटजू, जमकर सुनाई खरी-खोटी

राज्‍यसभा के लिए मनोनीत किए जाने के बाद पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई सबके निशाने पर आ गए हैं। कई विपक्षी पार्टियां और उसके नेता रंजन गोगोई को राज्यसभा भेजे जाने पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के कुछ पूर्व जजों ने भी गोगोई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने भी पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई पर तीखा निशाना साधा है।

जस्टिस काटजू ने मंगलवार की रात को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “मैं 20 साल के लिए वकील और 20 साल तक जज रहा हूं। मैंने कई अच्छे जजों और कई बुरे जजों को जाना। लेकिन मैं भारतीय न्यायपालिका में किसी भी न्यायाधीश को इस यौन विकृत रंजन गोगोई के जितना बेशर्म और अपमानजनक नहीं जानता। शायद ही कोई दोष है जो इस आदमी में नहीं था।”



काटजू ने अपने फ़ेसबुक पेज पर भी एक लाइन और जोड़ते हुए यही बात लिखी। “और अब ये दुष्ट और धूर्त भारतीय संसद की शोभा बढ़ाएगा। हरि ओम”

जस्टिस काटजू का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बता दें कि साल 1991 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज बनने के बाद काटजू तीन उच्‍च न्‍यायालयों (इलाहाबाद हाईकोर्ट, 2004, मद्रास हाईकोर्ट, 2004 और दिल्‍ली हाईकोर्ट, 2005) के चीफ जस्टिस रहे। इसके बाद साल 2006 से लेकर 2011 तक वह सुप्रीम कोर्ट के जज रहे। काटजू अक्सर अपने बेबाक अंदाज और बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं।

अपने एक बयान में काटजू ने भारत के 90 प्रतिशत लोगों को बेवकूफ बताया था। उन्‍होंने कहा कि भारत में लोग जाति के आधार पर चुनाव में वोट देते हैं। उन्‍होंने फूलन देवी का उदाहरण देकर बताया कि एक समय की कुख्‍यात डाकू रहीं फूलन भी चुनाव जीतकर संसद पहुंच जाती हैं। उनका यह बयान खूब चर्चा में रहा था।


पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई राज्यसभा के लिए नामित, विवादों से घिरा रहा था कार्यकाल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)