Riga Vidhan Sabha Election Result LIVE: रीगा में इस बार किसकी होगी जीत, जानें चुनावी समीकरण

  • Follow Newsd Hindi On  
Why is counting slow for the Bihar elections and what does it mean

Riga Vidhan Sabha Seat: रीगा विधानसभा सीट पर इस बार कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच कड़ी टक्कर होगी। कांग्रेस की तरफ से एक बार फिर मौजूदा विधायक अमित कुमार मैदान में हैं वहीं BJP ने मोती लाल प्रसाद को अपना प्रत्याशी चुना है।

रीगा सीट का इतिहास

रीगा विधानसभा सीट सीतामढ़ी जिले में है। फिलहाल यहां से कांग्रेस के अमित कुमार मौजूदा विधायक हैं। इस सीट का इतिहास बहुत पुराना नहीं है। ये सीट साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई। पहले विधानसभा चुनाव 2010 में यहां BJP को जीत हासिल हुई थी। BJP के मोतीलाल प्रसाद ने कांग्रेस के अमित कुमार को हराया था।


2015 के नतीजे

2015 के विधानसभा चुनाव में  कांग्रेस के अमित कुमार ने कुल 79,217 वोट हासिल किए थे। वहीं बीजेपी उम्‍मीदवार मोतीलाल प्रसाद को 56,361 मत मिले थे। जबकि भाकपा की ओर से मैदान में उतरे अतुल बिहारी मिश्रा ने 4,262 मत हासिल कर सके थे।

जातीय समीकरण

इस सीट पर यादव, राजपूत और ब्राह्मण मतदाताओं की अहम भूमिका है। इसके बाद कोइरी जाति के वोटर आते हैं।

कुल वोटरः 2.98 लाख


पुरुष वोटरः 1.59 लाख (53.3%)

महिला वोटरः 1.39 लाख (46.6%)

ट्रांसजेंडर वोटरः 12 (0.004%)

Riga Vidhan Sabha: 2020 में इन दावेदारों के बीच होगी टक्कर

बीजेपी – मोती लाल प्रसाद

कांग्रेस – अमित कुमार

बीएसपी – मुन्नी सिंह

Riga Vidhan Sabha winner :  रीगा के अब तक के विजेता और उपविजेताओं की सूची इस प्रकार है-

 

Year Winner Party Votes Runner Up Party Votes
2015 Amit Kumar INC 79217 Moti Lal Prasad BJP 56361
2010 Motilal Prasad BJP 48633 Amit Kumar INC 26306

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)