रिजिजू ने साई में ट्रेनी व खिलाड़ियों के लिए समान डाइट बजट का ऐलान किया

  • Follow Newsd Hindi On  

पटियाला, 29 जून (आईएएनएस)| केंद्रीय खेलमंत्री किरण रिजिजू ने यहां शनिवार को राष्ट्रीय खेल संस्था का दौरा किया और साई के ट्रेनियों, सीनियर व जूनियर खिलाड़ियों के लिए डाइट बजट को बराबर करने का फैसला लिया। इससे पहले, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में ट्रेनियों, जूनियर खिलाड़ियों और सीनियर खिलाड़ियों का बजट क्रमश: 250, 480 और 690 रुपये था। मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया है कि रिजिजू ने सभी के लिए एक ही राशि का बजट प्रदान करने की घोषणा की है।

इसके लिए खेल मंत्रालय सालाना 150 करोड़ रुपये आवंटित करेगी। इससे देशभर में साई केंद्रों पर रहने वाले 12,500 खिलाड़ियों को फायदा होगा।


रिजिजू ने कहा, “मैं पटियाला की मेस में खाना खा रहा था, तभी मैंने देखा कि सीनियर, जूनियर और साई के ट्रेनियों की डाइट अलग है, क्योंकि इन तीनों का खाने का बजट अलग-अलग है, इसलिए ऐसा हुआ।”

उन्होंने कहा, “डाइट खिलाड़ी की सफलता के लिए काफी अहम है और इसलिए कोई भी खिलाड़ी तब तक विश्व चैम्पियन नहीं बन सकता जब तक उसे अच्छी डाइट न मिले। खिलाड़ी की डाइट स्तर के हिसाब से नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसकी जरूरत के हिसाब से होनी चाहिए।”

उन्होंने साथ ही आश्वस्त किया है कि साई केंद्रों पर सभी रसोईघर को दोबारा बनाया जाएगा। खेलमंत्री ने साथ ही कहा कि खाने के अलावा खिलाड़ी को जो सप्लीमेंट्स बताए गए हैं वो भी उन्हें बिना देरी के मुहैया कराए जाएंगे।


इस दौरान रिजिजू ने खिलाड़ियों से बात भी की और उनसे सुधार करने के लिए विचार भी जाने।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)