रिकॉर्ड निचले स्तर से सुधरा रुपया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)| डॉलर के मुकाबले देसी करेंसी रुपए में शुक्रवार को रिकॉर्ड निचले स्तर की गिरावट आने के बाद सुधार देखा गया। डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे मजबूत होकर 73.92 रुपए प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले रुपया घरेलू शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के कारण डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 74.50 रुपए प्रति डॉलर तक लुढ़का जोकि देसी करेंसी का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले डॉलर के मुकाबले रूपया अक्टूबर 2018 में 74.48 रुपए प्रति डॉलर पर चला गया था।

घरेलू शेयर बाजार में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आने से निचला सर्किट लगने के बाद दोबारा खुलने पर जोरदार रिकवरी आई, जिससे डॉलर के मुकाबले रुपए में भी सुधार आया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)