रिलायंस फिल्म ने कोरोना हारेगा इंडिया जीतेगा से प्रेरित फिल्म रिलीज की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने हैशटैगकोरोनाहारेगाइंडियाजीतेगा से प्रेरित एक फिल्म रिलीज की है, जिसमें कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत की दृढ़ भावना को नमन किया गया है।

आरआईएल के एक प्रवक्ता ने कहा, “यह शॉर्ट फिल्म कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत की दृढ़ भावना के प्रति हमारी विनम्र भेंट है।”


उन्होंने आगे कहा कि रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी के नेतृत्व में, हम टीम रिलायंस हैशटैगकोरोनाहारेगाइंडियाजीतेगा का समर्थन करने के लिए गर्व महसूस करते हैं जिसमें करोड़ों भारतीयों की मदद के लिए सभी संभावित उपाय किए जा रहे हैं।

आरआईएल के प्रवक्ता ने कहा, “फिल्म के दौरान टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडो का पूरा ख्याल रखा। विशाल मिश्रा संगीतकार और गायक हैं। हमारी फिल्म के 95 प्रतिशत हिस्से को नए सिरे से शूट किया गया और संबंधित अधिकारियों से अनुमति प्राप्त करने के बाद शूट किया गया है।”

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)