रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 177.5 प्रतिशत बढ़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जियो ने गुरुवार को कहा कि उसने वित्तीय वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए साल-दर-साल आधार पर शुद्ध लाभ में 177.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

पिछले वित्त वर्ष चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 2,331 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2018-19 की इसी अवधि के दौरान के शुद्ध लाभ से 840 करोड़ रुपये अधिक है।


कंपनी ने एक बयान में कहा, “स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 2,331 करोड़ रुपये : यह एजीआर बकाया पर 31 करोड़ रुपये के प्रत्यावर्तन से संबंधित प्रावधान की तिमाही के दौरान की असाधारण आय है।”

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)