रिलायंस जनरल को 56 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| गैर-जीवन बीमा प्रदाता कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 56 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है।

कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी सकल प्रीमियम आय 2,025 करोड़ रुपये रही, जो साल-दर-साल आधार पर 20 फीसदी की वृद्धि दर है।


कंपनी ने बताया कि उसका मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 56 करोड़ रुपये रहा।

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी, रिलायंस कैपिटल लि. की पूर्व स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के निवेश बुक में साल-दर-साल आधार पर 19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो कि 8,650 करोड़ रुपये रही।


कंपनी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश जैन ने एक बयान में कहा, “उद्योग को अनुकूल नियामक अधिनियमों से फायदा होगा, जिसमें मोटर वाहनों का दीर्घकालिक बीमा और अनिवार्य व्यक्तिगत दुर्घटना कवर में वृद्धि प्रमुख है। हम लाभदायक विकास की अपनी यात्रा पर ध्यान केंद्रित करते रहेंगे। दूसरी तिमाही में हमारी प्रीमियम आय में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि उद्योग का औसत 13 फीसदी रहा।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)