ऋषभ पंत ने जेएसडब्ल्यू से किया करार

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 20 जनवरी (आईएएनएस)। गाबा में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जेएसडब्ल्यू से करार किया है।

इस करार के तहत जेएसडब्ल्यू पंत के सभी कमर्शियल और मार्केटिंग राइट्स देखेगी।


जेएसडब्ल्यू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मुस्ताफ घोष ने कहा कि कंपनी बाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ लंबा करार करना चाहती है।

मुस्तफा ने आईएएनएस से कहा, यह करार तब तक रहेगा जब तक वह खेलेंगे, लेकिन इस समय हम कुछ वर्षों के लिए उन्हें देखेंगे- कम से कम दो साल और इसके बाद हम इसे बढ़ा देंगे।

भारत की डेविस कप टीम के पूर्व खिलाड़ी मुस्तफा ने कहा, करार को दो साल के बाद बिस्तार देने की शर्त काम है, दोनों पार्टियों को इससे खुश होना चाहिए।


पंत ने इस करार पर कहा, मेरे जेएसडब्ल्यू से करीबी संबंध हैं और मैं इसका हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। खेल को बढ़ावा देने के लिए जेएसडब्ल्यू ने जो किया है वो शानदार है।

उन्होंने कहा, उनके साथ गहरी चर्चा करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मेरे करियर में इस समय यह सबसे अच्छी जगह है।

पंत ने बीते मंगलवार को ही अपने बल्ले का जौहार दिखाया और आस्ट्रेलिया के खिलाफ 89 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। उनकी पारी के दम पर भारत न सिर्फ चार मैचों की 2-1 से नाम करने में सफल रहा, बल्कि उसने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी अपने पास रखी।

पंत इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने तीन मैचों में 274 रन बनाए। सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह तीसरे नंबर पर रहे। उनसे आगे मार्नस लाबुशैन (426) और स्टीव स्मिथ (313) रहे।

–आईएएनएस

एकेयू/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)