रील से ऐसे बने ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन रियल लाइफ ब्रदर, साथ में दीं कई सुपरहिट फिल्में

  • Follow Newsd Hindi On  
रील से ऐसे बने ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन रियल लाइफ ब्रदर, साथ में दीं कई सुपरहिट फिल्में

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। गुरुवार (30 अप्रैल) की सुबह अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि ऋषि कपूर चले गए हैं अब वो हमारे बीच नहीं रहें! उनका निधन हो गया। मैं टूट चुका हूं! इस ट्वीट के बाद ही सोशल मीडिया समेत दुनियाभर में शोक की लहर दौड़ गई। कई लोगों को उनके अचानक चले जाने का विश्वास नहीं हो रहा तो कईयों को इसका बहुत दुख है।

देश-दुनिया के कई बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। हालांकि ऋषि के निधन पर अमिताभ को बहुत दुख है क्योंकि वे उनके सबसे करीबी माने जाते हैं। सगे भाई न होते हुए भी वे दोनों आपस में एक दूसरे को सगे भाई से भी कम नहीं मानते थे। ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को लोगों ने ऑनसक्रीन ही नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन भी हर पीढ़ी ने पसंद किया है।


बॉलीवुड के इन दो महान एक्टरों ने साल 1976 से लेकर 2018 तक कई बड़ी हिट और यादगार फिल्में दी हैं। इनमें फिल्मों में कभी-कभी (1976), अमर अकबर एंथनी (1977) , नसीब (1981), कूली और अजूबा जैसी फिल्में शामिल हैं। 27 साल के बाद ऋषि और अमिताभ की हिट जोड़ी साल 2018 में फिल्म 102 नॉट आउट लेकर आई थी

कूपर फैमिली और बच्चन फैमिली के आपस में काफी अच्छे रिश्ते रहे हैं। वैसे तो परिवार के रिश्ते पहले से ही मजबूत थे, लेकिन यह मजबूती और ज्यादा बढ़ गई जब अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी ऋषि की बहन रितू नंदा के बेटे से हुई। इतना ही नहीं अभिषेक बच्चन और करिश्मा कूपर की सगाई भी हुई थी, लेकिन वह 2002 में टूट गई। हालांकि इसका असर कभी भी ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन की दोस्ती पर नहीं पड़ा।

ऋषि ने अपनी खुल्लम खुल्ला ऑटोबायोग्राफी में कबूल किया था कि अमर अकबर एंथनी में काम करने से पहले उनके और अमिताभ के बीच बातचीत नहीं होती थी। उनके बीच थोड़ा तनाव था। लेकिन उन्होंने कभी बैठकर इसे सुलझाने की भी कोशिश नहीं की थी। साथ में फिल्म अमर अकबर एंथनी करने के बाद उनमें तगड़ी दोस्ती हो गई थी। देखते ही देखते दोनों रील से रियल लाइफ ब्रदर बन गए। दोनों कई मौकों पर एक दूसरे के काम की तारीफ कर चुके हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)