ऋषि कुमार शुक्‍ला बने सीबीआई के नये डायरेक्टर

  • Follow Newsd Hindi On  
ऋषि कुमार शुक्‍ला बने सीबीआई के नये डायरेक्टर

1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्‍ला को सीबीआई का नया निदेशक नियुक्‍त किया गया है।  मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक रह चुके ऋषि कुमार शुक्ला को हाल ही में कमलनाथ सरकार ने उनके पद से हटा दिया था।

उल्लेखनीय है कि CBI के शीर्ष दो अधिकारियों की आपसी खींचतान में आलोक वर्मा को निदेशक पद से हटाए जाने के बाद 10 जनवरी से यह पद खाली पड़ा है। इससे पहले 24 जनवरी को समिति की बैठक हुई थी, जिसमें कोई नतीजा नहीं निकल पाया था।


CBI के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा और CBI के ही पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की लड़ाई के बाद CBI चर्चा में आई थी। CBI के नंबर वन और टू अधिकारी ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। जिसके बाद आलोक वर्मा को CBI डायरेक्टर के पद से हटाकर दमकल सेवा महानिदेशक, नागरिक रक्षा और होम गार्ड्स का महानिदेशक बनाया गया था, जिसके बाद उन्होंने खुद इस्तीफा दे दिया था।


आज हो सकता है नए CBI प्रमुख के नाम का ऐलान, रेस में हैं ये चार अधिकारी


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)