ऋषि कपूर हमेशा मुस्कुराते रहते थे : कमल हासन

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। कमल हासन और ऋषि कपूर ने रमेश सिप्पी की 1985 की फिल्म ‘सागर’ में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी। उनका रिश्ता स्क्रीन के बाहर भी अच्छा था। गुरुवार को ऋषि के निधन पर कमल हसन ने कहा, “मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं।”

उन्होंने ऋषि कपूर को अलविदा कहते हुए एक भावनात्मक नोट लिखा।


कमल ने ट्वीट किया, “यह अविश्वास है। चिंटू जी (श्री ऋषि कपूर) हमेशा मुस्कुराते रहते थे। हमारे बीच आपसी प्यार और सम्मान का रिश्ता था। हम अपने दोस्त को बहुत याद करेंगे। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।”

ऋषि कपूर अपने पीछे पत्नी अभिनेत्री नीतू कपूर, बेटी रिद्धिमा और बेटे रणबीर कपूर को छोड़ गए हैं।

उनके निधन की घोषणा सबसे पहले साथ काम कर चुके बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने गुरुवार सुबह की थी।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)