ऋषि कपूर के निधन पर केशव, अखिलेश और माया ने दी श्रद्घांजलि

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। सिनेमा जगत में अपनी खास जगह बनाने वाले अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, सपा मुखिया अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें ट्वीट करके उन्हें श्रद्घांजलि दी।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने लिखा कि बॉलीवुड के प्रसिद्घ अभिनेता तथा बेहतरीन व्यक्तित्व के धनी “ऋषि कपूर जी के निधन की दुखद सूचना प्राप्त हुई। अपने बेहतरीन अभिनय से पूरे सिनेमा जगत पर गहरी छाप छोड़ने वाले ऋषि जी का निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। भारतीय सिनेमा के लिए यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण समय है।”


वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेष यादव ने लिखा कि “युवा दिलों की धड़कन रहे बहुमुखी अभिनय-कला के धनी ऋषि कपूर जी का निधन एक युग का अंत है..भावभीनी श्रद्घांजलि! उनकी गुनगुनाती यादें यूं ही गूंजती रहेंगी। चल कहीं दूर निकल जाएं।”

बसपा सुप्रीमों मायावती ने लिखा कि “फिल्मी दुनिया की एक और जानी-मानी हस्ती ऋषि कपूर के आज निधन की खबर अति-दु:खद। खासकर बाबी फिल्म से भारतीय सिनेमा पर छा जाने वाले ऋषि कपूर अपने अभिनय के लिए हमेशा याद किए जायेंगे। कल इरफान व आज ऋषि की मौत बालीवुड को गहरा आघात है। कुदरत सबको इस दु:ख को सहन करने की शक्ति दे।”

गौरतलब हो कि भारतीय सिनेमा जगत के लिए यह सप्ताह बुरे दौर में चल रहा है। बुधवार को दिग्गज अभिनेताओं में शुमार रहे इरफान खान ने दुनिया छोड़ दी। अब गुरुवार को शानदार अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया। बुधवार को ही ऋषि कपूर को मुंबई के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया था और गुरुवार को वह दुनिया छोड़ कर चले गए। वह 67 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)