क्रिकेटर रितेश यादव का हुनर देख दिग्गज भी हुए हैरान, सटीक यॉर्कर से तोड़ा मार्वल

  • Follow Newsd Hindi On  
Ritesh yadav practice session viral video

नई दिल्ली। गोरखपुर में यार्कर मशीनके नाम से मशहूर क्रिकेटर रितेश यादव (Ritesh Yadav) ने पिछले दिनों खूब सुर्खियां बटोरी थी। रितेश की प्रतिभा देख भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने उन्हें लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होने के बाद अपनी एकेडमी में आने का ऑफर भी दे चुके हैं।

इस बार रितेश लॉकडाउन में अपने घर के आंगन में प्रैक्टिस (Practice) करते हुए नज़र आए। रितेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। इस वीडियो में रितेश हथौड़े पर रखे मार्वल के टुकडे को अपनी सटीक यॉर्कर से इतने शानदार तरीके से हिट करते है कि मार्वल के कई टुकड़े हो जाते है।


रितेश की गेंदबाजी के कई क्रिकेटर्स मुरीद हो चुके हैं। आपको बता दें कि गोरखपुर (Gorakhpur) के सिंघडिय़ा निवासी रितेश यादव का सपना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलना है। वह इस समय गोरखपुर में ही अभ्यास करते हैं। रितेश आए दिन अपने प्रैक्टिस के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते रहते है।

इससे पहले रितेश अपनी सटीक यार्कर से नारियल भी तोड़ चुके है। इसी वीडियो को देखने के बाद आरपी सिंह ने ट्वीट कर रितेश की प्रतिभा की सराहना की है। भारतीय टीम के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने ट्वीट किया, ‘जबरदस्त यार्कर। वाकई ग्रामीण इलाकों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और हमारे देश में एक से बढ़कर एक युवा टैलेंट मौजूद हैं।

टीम में वापसी के लिए तैयार बुमराह, अभ्यास के बाद शेयर किया टूटे स्टम्प्स की तस्वीर

आरपी सिंह ने रितेश यादव की काबिलियत देख कहा था कि अगर चाहें तो लॉकडाउन खत्म होने के बाद लखनऊ या ग्रेटर नोएडा कैंप में वे प्रशिक्षण के लिए आ सकते हैं। उन्होंने लिखा कि मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। इसके अलावा समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भी रितेश की प्रतिभा को सराहा है।

सोशल मीडिया के जरिये सुर्खियों में आए गेंदबाज रितेश बचपन में टेनिस बॉल से खेलते थे। रितेश की प्रतिभा आकाश गुप्ता ने पहचानी और साल 2012 में क्रिकेट की मुख्य धारा में आने को प्रेरित किया। इसी बीच मां मीरा देवी की मौत ने रितेश को अंदर से तोड़ दिया, लेकिन वह लक्ष्य से नहीं भटके।

लखनऊ के अलगअलग क्लबों में छह महीने खेलने के बाद उन्हें गोरखपुर लौटना पड़ा। मित्रों की मदद और रिश्तेदारों की प्रेरणा से कुछ ही दिन बाद रितेश फिर मैदान में उतरे और इस बार उन्होंने दिल्ली की राह पकड़ ली। रितेश इस समय गोरखपुर में लेवल टू के कोच आकाश की एकेडमी में प्रैक्टिस कर रहे हैं। 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)