Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहन प्रियंका के खिलाफ दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुकदमा

  • Follow Newsd Hindi On  
Rhea promotes Sushant while taking drugs

Sushant Singh Rajput Case: एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह और आरएमएल के डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सुशांत की मौत के बाद से ही ज्यादातर लोग रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है तो वहीं दूसरी ओर अब रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की प्रियंका सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह और आरएमएल के डॉक्टर तरुण कुमार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। रिया ने मुंबई पुलिस में जालसाजी, एनडीपीएस एक्ट और टेली मेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस 2020 के आरोप में ये केस दर्ज कराया है।


रिया के केस लड़ रहे वकील सतीश मनेशिंदे का कहना है कि 8 जून को सुशांत को उनकी बहन प्रियंका ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार से फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन भेजा था और इस प्रिस्क्रिप्शन में जिन दवाओं के नाम थे जो एनडीपीएस एक्ट के तहत आते हैं और ये मनाही है।

आपको बता दें कि आज रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) दूसरे दौर की पूछताछ के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के दफ्तर आज समय से पहले पहुंची हैं। आज रिया से एनसीबी शौविक चक्रवर्ती और मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। ड्रग्स मामले से जुड़े कई सवाल रिया पूछे जाएंगे।

एनसीबी को मोबाइल फोन चैट रिकॉर्ड के डेटा से प्रतिबंधित मादक पदार्थ की खरीद में इन लोगों की संलिप्तता सामने आई थी। एनसीबी ने पिछले कुछ दिनों में मामले की जांच के दौरान रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया था।


हालांकि रिया ने कई समाचार चैनलों को दिए साक्षात्कार में कहा था कि उन्होंने खुद कभी मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया है। उन्होंने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत मारिजुआना का सेवन करते थे। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की टीम को इस मामले में कई अहम सबूत हाथ लगे हैं।

सूत्रों की मानें तो एनसीबी आज रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को गिरफ्तार कर सकती है। शनिवार को मीतू सिंह बांद्रा पश्चिम में मोंट ब्लांक अपार्टमेंट में अपने भाई के घर सीबीआई टीम के साथ गई थी, उस दौरान सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और सुशांत के निजी कर्मचारी केशव बच्चन और नीरज सिंह भी मौजूद थे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)