रियल मेड्रिड ने एडर मिलिटाओ से करार किया

  • Follow Newsd Hindi On  

मेड्रिड, 15 मार्च (आईएएनएस)| स्पेन के फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड ने ब्राजील के डिफेंडर एडर मिलिटाओ को एफसी पोटरे से खरीद लिया है। पुर्तगाली क्लब के लिए खेलने वाले मिलिटाओ अगले छह सीजन रियल मेड्रिड की तरफ से खेलेंगे।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 21 वर्षीय मिलिटाओ ने पिछले वर्ष 11 सितम्बर को एल साल्वाडोर के खिलाफ ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के लिए अपना पहला मैच खेला था।


रियल ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “रियल मेड्रिड और एफसी पोटरे के बीच मिलिटाओ के ट्रांसफर पर सहमति बन गई है। खिलाड़ी का क्लब के साथ 30 जून 2025 तक करार करेगा।”

रियल ने इस ट्रांसफर से जुड़ी वित्तीय जानकारी साझा नहीं की है कि लेकिन पोटरे ने एक बयान में कहा कि स्पेनिश क्लब ने पांच करोड़ यूरो का भुगतान किया है।

कोच सर्जियो कोनसियानो के मार्गदर्शन में मिलिटाओ ने इस सीजन पोटरे के लिए कुल 34 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल तीन गोल दागे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)