तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर पलटवार, पूछा- क्या किया है पिछड़ों के लिए?

  • Follow Newsd Hindi On  
तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर पलटवार, पूछा- क्या किया है पिछड़ों के लिए?

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के उस बयान पर हमला बोला है जिसमें नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं पिछड़ा हूं, इसलिए विपक्षी चोर कह रहे हैं।

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने इस पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अपने ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा, ‘नरेंद्र मोदी जी नकली पिछड़े हैं। जन्म से लेकर 55 वर्ष तक वो अगड़े थे, फिर एक दिन अचानक पिछड़े बन गए। सच्चा, अच्छा और असली जन्मजात पिछड़ा कभी भी झूठा, बनावटी, मिलावटी, सजावटी और दिखावटी नहीं होता। पिछड़ों को बेवकूफ समझे हैं क्या गुजराती महोदय? क्या किए हैं पिछड़ों के लिए अगड़े महोदय?’



तेजस्वी यादव ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, ‘प्रिय नरेंद्र मोदी जी, आप जन्मजात नहीं नकली ओबीसी हैं। और हां आपने चोरी की है। क्या किया है पिछड़ों के लिए? PMO में एक भी अधिकारी OBC नहीं है. देश में कोई VC, प्रोफेसर OBC नहीं है। किसी संवैधानिक संस्था का निदेशक OBC नहीं है। जातीय अनुपात में OBC का आरक्षण क्यों नहीं बढ़ाया?’


गौरतलब है कि बुधवार को महाराष्ट्र के माढा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि मैं पिछड़ा हूं इसलिए कांग्रेस मेरी हैसियत बताती रहती है। अब तो उन्होंने पूरे पिछड़े समाज को चोर कहना शुरू कर दिया है। ‘ पीएम मोदी के इस बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। तेजस्वी ने ट्वीट कर तंज़िया लहजे में सवाल किया कि नरेंद्र मोदी जी आप 55 वर्ष तक अगड़े थे, फिर एक दिन अचानक पिछड़े बन गए।

आपको बता दें कि, राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते रहे हैं। कर्नाटक में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने राफेल के मुद्दे पर बोलते हुए कहा था कि सारे चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं। उनके इस बयान के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि वे राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)