Ranchi: लालू प्रसाद यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, एक सेवादार निकला COVID-19 पॉजिटिव

  • Follow Newsd Hindi On  
Ranchi: लालू प्रसाद यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, एक सेवादार निकला COVID-19 पॉजिटिव

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव (Coronavirus Test Report Negative) आई है। हालांकि लालू यादव की मदद के लिए लगाए गए तीन सेवादारों में से एक कोरोना पॉजिटिव निकला है और उसे रिम्स (RIMS) के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। चारा घोटाले मामले में जेल में सजा काट रहे पूर्व मुख्यमंत्री और उनके सहायकों के शनिवार को नमूने लिए गए थे। रांची के राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में लालू का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था।

राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती लालू प्रसाद यादव के इलाज का प्रभार संभाल रहे चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने कहा कि एहतियातन लालू प्रसाद यादव का भी कोरोना वायरस की जांच करने का फैसला लिया गया था। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनमें किसी तरह के कोविड-19 के लक्षण नहीं पाये गये हैं। लालू प्रसाद की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से उनके समर्थकों ने राहत की सांस ली है।


लालू यादव को चारा घोटाला के चार मामलों में अब तक सजा मिल चुकी है और उन्हें 14 वर्ष तक की कैद की सजा सुनायी जा चुकी है। सजा सुनाये जाने के बाद लालू प्रसाद यादव बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद थे। वहां तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था। अभी वह रिम्स के प्राइवेट वार्ड में इलाज करवा रहे हैं। लालू के वकील ने कुछ दिन पहले नियमित जमानत के लिए आवेदन भी किया था।

झारखंड सरकार के मंत्री को भी हो चुका है कोरोना

झारखंड में कोरोना से लगातार बिगड़ रहे हालात के बीच हेमंत सरकार के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर, झामुमो विधायक मथुरा महतो के बाद बसपा के पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता भी संक्रमित हो चुके हैं। झारखंड में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से रांची और जमशेदपुर में दो-दो और व्यक्तियों समेत 7 की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 83 हो गयी है। शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 265 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिलाकर राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,892 हो गयी है।


Coronavirus in Jharkhand: झारखंड में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 1 लाख का जुर्माना, होगी 2 साल की जेल


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)