रजनीकांत ने एसपीबी को याद किया : आप सालों तक मेरी आवाज रहे

  • Follow Newsd Hindi On  

मुम्बई, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने दिग्गज पाश्र्वगायक एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि एसपीबी आप सालों तक मेरी आवाज रहे।

रजनीकांत ने शुक्रवार को अंतिम सांस लेने वाले एसपीबी को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की।


रजनीकांत ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, “आपकी आत्मा को शांति मिले एसपीबी..आप सालों तक मेरी आवाज रहे। आपकी आवाज, आपकी यादें..जीवन भर मेरे साथ रहेंगी। मैं सच में आपको मिस करूंगा।”

उल्लेखनीय है कि 74 साल के एसपीबी की गुरुवार को तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।

वह चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती थे। अगस्त के महीने में कोविड की जांच में नतीजा पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।


उन्हें 5 अगस्त को एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती कराया गया था।

7 सितंबर को बालासुब्रमण्यम के बेटे एसपी चरण ने बताया था कि उनके पिता कोविड-19 की जांच में नेगेटिव पाए गए थे।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)