रक्षाबंधन पर लड़कों दिलाई जाएगी लड़कियों की सुरक्षा की शपथ

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 14 अस्त (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश सरकार अब बालिकाओं की सुरक्षा के लिए 15 अगस्त व रक्षाबंधन के अवसर पर अनोखा कदम उठाने जा रही है। बच्चों को जागरूक करने के लिए महिला कल्याण विभाग इस बार रक्षाबंधन पर लड़कों को लड़कियों की सुरक्षा करने की शपथ दिलाएगा। महिला कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को रक्षा बंधन भी पड़ रहा है। ऐसे में लड़कों को लड़कियों की सुरक्षा की शपथ तो दिलाई ही जाएगी, साथ ही उनके अभिभावकों को जागरूक बनाने के लिए शपथ दिलाई जाएगी, ताकि माता-पिता अपने बेटे या बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव न मानें। अपने बेटों को अनुशासन में रखते हुए नैतिक मूल्यों की रक्षा करना सिखाएंगे। सभी महिलाओं का आदर करें, यह भी शपथ में शामिल होगा।”

महिला कल्याण की प्रमुख सचिव मोनिका गर्ग ने बताया, “हमारा विभाग बालिका सुरक्षा शपथ नामक कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। 15 अगस्त के दिन सरकारी कार्यालयों, पंचायत घरों, व सार्वजनिक स्थलों पर होने वाले कार्यक्रम के बाद इसे आयोजित किया जाएगा। वहां पर उपस्थित लोगों से बलिकाओं की सुरक्षा के लिए शपथ दिलाई जाएगी।”


उन्होंने बताया, “आने वाले समय में हर वर्ष राष्ट्रीय पर्वो, 15 अगस्त, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, दो अक्टूबर गांधी जयंती पर बलिका सुरक्षा शपथ का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा स्कूलों में अभिभावकों को शिक्षकों की बैठक के समय भी यह शपथ दिलाने का कार्यक्रम रखा जाएगा।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)