रणजी ट्रॉफी : अनुज के शतक के दम पर दिल्ली ने हासिल की बढ़त

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 फरवरी (आईएएनएस)| अनुज रावत (133) के बेहतरीन शतक के दम पर दिल्ली ने यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में गुजरात पर 186 रनों की बढ़त ले ली है। दिल्ली ने अपनी पहली पारी में 293 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात ने 335 रन बना 42 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। मैच के तीसरे दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक दिल्ली ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 228 रन बना मजबूत बढ़त ले ली है।

स्टम्प्स की घोषणा होने तक जोंटी सिद्धू 44 और हिम्मत सिंह तीन रन बनाकर खेल रहे हैं।


सलामी बल्लेबाजी करने उतरे अनुज ने 194 गेंदों का सामना कर 14 चौके और दो छक्के लगाए। हितेन दलाल हालांकि उनका साथ नहीं दे सके और एक रन बनाकर 10 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए। कप्तान ध्रूव शौरे ने 34 रन बना अनुज के साथ मिलकर 86 रन जोड़े।

96 के कुल स्कोर पर कप्तान और 113 के कुल स्कोर पर नीतीश राणा (10) का विकेट खोने के बाद अनुज ने जोंटी के साथ पारी को संवारा। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की।

219 के कुल स्कोर पर रुजुल भट्ट ने अनुज का विकेट ले दिल्ली को बड़ा झटका दिया।


इससे पहले, गुजरात ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 269 रनों के साथ की थी। मनप्रीत जुनेजा ने अपना शतक पूरा करते हुए 124 रन बनाए लेकिन ध्रूव रावल (94) छह रन से शतक से चूक गए।

टीम का निचला क्रम इन दोनों के जाने के बाद विकेट पर पैर नहीं जमा सका।

दिल्ली के लिए सिमरनजीत सिंह ने पांच, सिद्धांत शर्मा और नीतीश राणा ने दो-दो विकेट लिए। कुंवर बिधूड़ी के हिस्से एक विकेट लिया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)