रणजी ट्रॉफी : हिमाचल ने तमिलनाडु को 9 विकेट से हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

 धर्मशाला, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश ने यहां रणजी ट्रॉफी के ग्नुप-बी के मैच के चौथे एवं आखिरी दिन मंगलवार को तमिलनाडु को नौ विकेट से हरा दिया।

 हिमाचल प्रदेश ने मेहमान टीम को पहली पारी में 227 रनों पर ढेर कर दिया था और फिर अपनी पहली पारी में 463 रन बनाते हुए 236 रनों की बढ़त ले ली थी। उसने तमिलनाडु को दूसरी पारी में 345 रनों पर रोका था और इस लिहाज से जीत के लिए उसे सिर्फ 110 रनों का लक्ष्य मिला था।


इस लक्ष्य को मेजबान टीम ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। अंकुश बैंस ने 38 गेंदों में छह चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 64 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को जीत दिलाई। इसमें सलामी बल्लेबाज राघव धवन ने उनका योगदान दिया और 55 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 39 रनों की पारी खेली।

उन्हीं के रूप में हिमाचल ने अपना एक मात्र विकेट खोया। उन्हें साई किशोर ने आउट किया। ऋषि धवन चार रन बनाकर नाबाद रहे।

वहीं विशाखापट्टनम में खेले गए इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में बंगाल और मेजबान आंध्र प्रदेश के बीच खेला गया मैच बेनतीजा रहा। मैच हालांकि ऐसी स्थिति में पहुंच गया था कि नतीजा निकलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।


बंगाल ने मेजबान टीम के सामने आखिरी दिन जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य रखा। आंध्र प्रदेश ने दिन का अंत सात विकेट के नुकसान पर 170 रनों के साथ किया। मेजबान टीम को लगा कि वह इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी और इसी कारण उसके बल्लेबाजों ने तेजी से खेलने की रणनीति अपनाई। इस बीच वह लक्ष्य के करीब तो पहुंचते जा रहे थे लेकिन लगातार विकेट गिरने के कारण उन्हें परेशानी हो रही थी। टीम ने 117 रनों तक अपने तीन ही विकेट खोए थे लेकिन इसके बाद विकेटों का सिलसिला चालू हो गया।

मेजबान टीम के लिए प्रशांत कुमार ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 81 गेंदों का सामना किया और 10 चौकों के अलावा तीन छक्के मारे। साई कृष्णा ने 45 रनों को योगदान दिया।

इसी ग्रुप में हैदराबाद और पंजाब का मैच भी ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मेजबान टीम ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब के सामने 338 रनों का लक्ष्य रखा था। पंजाब आखिरी दिन आठ विकेट के नुकसान पर 324 रन ही बना सकी और 14 रनों से जीत से चूक गई।

पंजाब के लिए एक बार फिर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला चला। उन्होंने 154 गेंदों पर 16 चौके और दो छक्कों की मदद से 148 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान मनदीप सिंह ने 41 रनों का योगदान दिया। अनमोलप्रीत सिंह ने 40 रन बनाए।

हैदराबाद की तरफ से मोहम्मद सिराज ने चार विकेट अपने नाम किए।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)