रणजी ट्रॉफी : पंजाब के निचले क्रम ने किया निराश

  • Follow Newsd Hindi On  

मोहाली, 3 जनवरी (आईएएनएस)| पंजाब ने यहां आईएस. बिंद्रा स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के पहले दिन का अंत आठ विकेट के नुकसान पर 266 रनों के साथ किया। दिल्ली के गेंदबाजों ने पंजाब के निचले क्रम को टिकने नहीं दिया। मेजबान टीम ने शीर्ष क्रम और मध्यक्रम के बूते पहले दिन यह सम्मानजनक स्कोर का आंकड़ा छुआ।

एक रन के कुल स्कोर पर पंजाब ने सनवीर सिंह का विकेट खो दिया। इसके बाद शुभमन गिल (23) और गुरकीरत सिंह (65) ने टीम को 60 के कुल स्कोर तक पहुंचाया। यहां गिल को अंपायर ने सिमरनजीत की गेंद पर आउट दे दिया।


अंपायर के फैसले से हालांकि गिल खुश नहीं दिखे। उन्होंने अंपायर पर गुस्सा जताया जिसके बाद अंपायर ने अपना फैसला बदल दिया। इस पर दिल्ली ने नाराजगी जताई और फिर मैच रेफरी के बीच में दखल देने के बाद मामला सुलटा और गिल पवेलियन लौटे।

कप्तान मनदीप सिंह ने चौथे नंबर पर आकर 81 रनों की पारी खेली। पंजाब ने 108 रनों तक अपने तीन विकेट खो दिए। गुरकीरत टीम के तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।

यहां से मनदीप ने अनमोलप्रीत सिंह (45) के साथ मिलकर टीम को संभाला। अनमोल का विकेट 172 रनों पर गिरा और यहां से पंजाब के बल्लेबाज मनदीप का साथ नहीं दे सके। कप्तान 255 के कुल स्कोर पर आठवें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 181 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से अर्दशतकीय पारी खेली।


दिल्ली के लिए कंवर बिधूड़ी ने तीन विकेट लिए हैं। तेजस बरोका ने दो विकेट अपने नाम किए। विकास सिंह, भाटी और सिमरनजीत ने एक-एक विकेट लिए।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)