रणजी ट्रॉफी : प्रियांक की शतकीय पारी से जीता गुजरात

  • Follow Newsd Hindi On  

वडोदरा, 4 नवंबर (आईएएनएस)| प्रियांक पांचाल (नाबाद 112) की शतकीय पारी के दम पर गुजरात ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए मैच में बड़ौदा को नौ विकेट से हरा दिया। गुजरात को जीत के लिए अपनी दूसरी पारी में 167 रनों की जरूरत थी, जिसे प्रियांक के नाबाद शतक से टीम ने एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा ने युसुफ पठान (69) और दीपक हुड्डा (63) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 290 रनों का स्कोर खड़ा किया।


इस पारी में गुजरात के लिए सिद्धार्थ देसाई ने सबसे अधिक पांच और पीयूष चावला ने तीन विकेट लिए। इसके बाद, गुजरात ने अपनी पहली पारी में रुजुल भट्ट (76) और समित गोएल (63) की अच्छी बल्लेबाजी के दम पर 302 रनों का स्कोर खड़ा किया।

अतित सेठ, लुकमान मेरिवाला और भार्गव भट्ट ने गुजरात के खिलाफ बड़ौदा के लिए तीन-तीन विकेट लिए।

बड़ौदा के लिए दूसरी पारी खास नहीं रहा। इस पारी में पिनाल शाह (71) के अलावा, कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए अहम योगदान नहीं दे पाया और उसने 179 का स्कोर खड़ा करते हुए गुजरात को 168 रनों का लक्ष्य दिया।


रुश कलारिया ने बड़ौदा को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 35 रन देकर सबसे अधिक छह विकेट लिए। सिद्धार्थ ने तीन विकेट हासिल किए। गुजरात के लिए दोनों पारियों में सिद्धार्थ ने कुल आठ विकेट अपने नाम किए।

बड़ौदा की ओर से मिले लक्ष्य को हासिल करने में प्रियांक ने गुजरात की सबसे बड़ी मदद की और 112 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए उसे 168 के स्कोर तक पहुंचाया। समित गोएल ने 22 रन बनाए, वहीं भार्गव 33 रनों पर नाबाद लौटे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)