‘रॉबिन हुड’ में काम कर खुशी नहीं हुई थी : टेरोन एगर्टन

  • Follow Newsd Hindi On  

 लॉस एंजेलिस, 10 नवंबर (आईएएनएस)| अभिनेता टेरोन एगर्टन ने कहा कि वह ‘रॉबिन हुड’ फिल्म में काम करके खुश नहीं थे।

 उन्होंने कहा कि 2018 में आई फिल्म उनके सामने अलग तरह से पेश की गई थी। ओटो बाथस्र्ट निर्देशित फिल्म ने रॉबिन हुड की मध्ययुग की दुनिया को बरकरार रखते हुए आधुनिक और भविष्य की प्रौद्योगिकियों के मिश्रण से क्लासिक नायक की कहानी को दर्शया गया था। लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म नहीं चल सकी।


वेराइटी डॉट कॉम ने एगर्टन के हवाले से कहा, “यह वह फिल्म नहीं थी जिसे मैंने साइन किया था।”

उन्होंने कहा, “यह मुझे एक अलग तरह से पेश की गई थी। मुझे लगा यह एक कमेटी द्वारा बनाया गया और मुझे लगता है कि इसने अपना विजन खो दिया। मैं सेट पर बहुत खुश नहीं था। मैं इसके बनने के समय कहीं से भी खुश नहीं था।”

एगर्टन ने समीक्षकों द्वारा प्रशंसित और व्यावसायिक रूप से इस वर्ष आई सफल एल्टन जॉन की बायोपिक ‘रॉकमैन’ में अभिनय किया है, जिसको लेकर ऑस्कर की चर्चा हो रही है।


इस पर उन्होंने कहा, “यह मुझे अपनी जिंदगी जैसा महसूस नहीं हो रहा है। जब मैं एलए (लॉस एंजेलिस) में उतरा तब भी मेरा दिल धड़क रहा था। इस साल यह मेरी 10 वीं यात्रा है। अभी भी ऐसा लगता है कि कुछ बहुत दूर है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)