टीम इंडिया के लिए फिर से खेलने का सपना अभी जिंदा: रॉबिन उथप्पा

  • Follow Newsd Hindi On  
Robin Uthappa said that he still Hope to return to Team India

भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे अरसे से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) अपनी वापसी को लेकर अब भी उम्मीद लगाए हुए हैं। उथप्पा का कहना है कि अगर वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें एडिशन में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं तो उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे फिर से खुल सकते है।

उथप्पा आईपीएल के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे। सोशल मीडिया ट्विटर पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए उथप्पा ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें वे कह रहे हैं, ‘मुझे लगता है कि अगर इस बार मैं आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करता हूं तो मेरे साथ कुछ अच्छी चीजें हो सकती हैं और मुझे भारतीय टीम में भी वापस ला सकती हैं।’


उन्होंने कहा, ‘मैं वो इंसान हूं जो हमेशा पॉजिटिव रहता है और मैं नकारात्मक स्थितियों में भी उम्मीद की किरण देख लेता हूं। इसलिए मेरी भावना प्रबल है कि भगवान की इच्छा से, मैं एक बार फिर अपना देश का प्रतिनिधत्व करूंगा और मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा।’उन्होंने कहा, ‘जो भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलता है वो अपने देश के लिए खेलना चाहता है। इसलिए मेरा सपना अभी तक जिंदा है।’

34 साल के उथप्पा ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण किया था। उन्होंने भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी-20 मैच खेले हैं। आईपीएल में उन्होंने 177 मैच खेले हैं और 4,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। आपको बता दें कि उथप्पा ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2015 में खेला था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)